क्षेत्रीय परिवर्तन सीरियाई नीति के सही होने के परिचायक हैंः बश्शार असद
(last modified Thu, 16 Nov 2017 03:42:29 GMT )
Nov १६, २०१७ ०९:१२ Asia/Kolkata
  • क्षेत्रीय परिवर्तन सीरियाई नीति के सही होने के परिचायक हैंः बश्शार असद

ईरान के उप विदेशमंत्री हुसैन जाबिरी अंसारी ने कहा है कि सीरिया के समस्त क्षेत्रों में दोबारा शांति की बहाली न केवल सीरियाई राष्ट्र बल्कि ईरानी राष्ट्र की भी सफलता है ।

सीरिया के राष्ट्रपति ने बल देकर कहा है कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय परिवर्तन इस बात को सिद्ध करते हैं कि इस देश के खिलाफ युद्ध के आरंभ से दमिश्क की नीति सही रही है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार बश्शार असद ने बुधवार को दमिश्क में अरब और अफ्रीकी देशों के मामलों में ईरान के उप विदेशमंत्री हुसैन जाबिरी अंसारी से भेंट में कहा कि पश्चिम और क्षेत्र के कुछ देशों ने मध्यपूर्व में अस्थिरता उत्पन्न करके और अराजकता को फैलाकर अपने हितों को साधने का प्रयास किया परंतु उन्होंने इस नीति के त्रासदीपूर्ण परिणाम को ध्यान में नहीं रखा।

बश्शार असद ने कहा कि सीरियाई सेना और उसके घटकों की सफलता, दमिश्क और उसके घटकों के दृष्टिकोण और उनमें सर्वप्रथम ईरान का राजनीतिक दृष्टिकोण केवल आतंकवादी गुटों की पराजय का नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानूनों की मज़बूती, देशों द्वारा अपनी संप्रभुता की रक्षा और विदेशी हस्तक्षेप को रोकने का कारण बना है।

हुसैन जाबिरी अंसारी ने भी इस भेंट में बल देकर कहा कि सीरिया का डटे रहना, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में निरंतर मिलने वाली सफलता और इस देश के समस्त क्षेत्रों व नगरों में दोबारा शांति की बहाली न केवल सीरियाई राष्ट्र बल्कि ईरान और उन समस्त राष्ट्रों की सफलता है जो अपने देश और आज़ादी की रक्षा पर ईमान रखते हैं।

बश्शार असद और हुसैन जाबिरी अंसारी ने इसी प्रकार इस भेंट में आतंकवाद से मुकाबले में सीरिया और ईरान के मध्य सहकारिता के जारी रहने पर बल दिया। MM

 

टैग्स