May २७, २०२४ १८:३० Asia/Kolkata
  • रफ़ह की ख़ूनी रात से12  साल बाद सीरिया में सऊदी राजदूत की नियुक्ति तक, पश्चिम एशिया के घटनाक्रमों पर एक नज़र
    रफ़ह की ख़ूनी रात से12  साल बाद सीरिया में सऊदी राजदूत की नियुक्ति तक, पश्चिम एशिया के घटनाक्रमों पर एक नज़र

पार्सटुडे- ज़ायोनी शासन ने अपने ताज़ा अपराध में रविवार की रात ग़ज़ा पट्टी के दक्षिण में स्थित रफ़ह के पश्चिमोत्तरी क्षेत्र में शरणार्थियों के कैंपों और रहने की जगहों पर बमबारी की। इस क्रूर और वहशियाना हमले में दर्जनों फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए।

रफ़ह की खूनी रात, ग़ज़ा में अकाल की आधिकारिक घोषणा के लिए 70 कानूनी संगठनों का अनुरोध, 12 साल बाद सीरिया में सऊदी राजदूत की नियुक्ति, यमन की राष्ट्रीय मुक्ति सरकार द्वारा 112 बंदियों की रिहाई, अरबईने हुसैनी के ज़ायरों और तीर्थयात्रियों के स्वागत के लिए ईरान के साथ जल सीमा बनाने के लिए इराक़ का समझौता और इस्राईल के परमाणु खतरों के बारे में ईरान की चेतावनी, पिछले कुछ घंटों में पश्चिम एशिया की सबसे महत्वपूर्ण ख़बरों में रही है।

रफ़ह की ख़ूनी रात

पूरे ग़ज़ा पट्टी पर बमबारी के अलावा, ग़ज़ा पट्टी के दक्षिण में स्थित रफ़ह शहर की रविवार की रात सबसे ख़ूनी रात रही।

अल-मयादीन चैनल के रिपोर्टर ने बताया है कि ज़ायोनी शासन ने उस क्षेत्र पर कई भारी और शक्तिशाली मिसाइलें दागीं जहां 1 लाख से अधिक फ़िलिस्तीनियों ने शरण ले रखी थी।

इस हमले में कम से कम 50 लोग शहीद और दर्जनों अन्य घायल हो गए।

70  क़ानूनी संगठनों ने ग़ज़ा में अकाल की आधिकारिक घोषणा की मांग की

तस्नीम समाचार एजेंसी के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र संघ के सहायक निकायों के 70 क़ानूनी संगठनों ने रविवार को एक संयुक्त बयान में घोषणा की कि भूख के तेज़ी से फैलने और बच्चों सहित सभी वर्गों में कुपोषण में तेज वृद्धि की वजह से से ग़ज़ा पट्टी को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया जाना चाहिए और इस क्षेत्र को अकालग्रस्त घोषित कर दिया जाना चाहिए।

12  साल बाद सीरिया में सऊदी राजदूत की नियुक्ति

सऊदी अरब की आधिकारिक समाचार एजेंसी ने 12 साल बाद सीरिया में रियाज़ के नए राजदूत की नियुक्ति का एलान किया।

सऊदी अरब की सरकारी समाचार एजेन्सी" WAS" के अनुसार, सऊदी नरेश किंग सलमान ने "फ़ैसल बिन सऊद अल-मुजफ़ल" को सीरिया में राजदूत नियुक्त किया है।

ज्ञात रहे कि 2011 में सीरिया संकट शुरू होने के बाद सऊदी अरब ने दमिश्क़ में संकट पैदा करने वालों और सशस्त्र आंदोलन का समर्थन शुरु किया और दमिश्क के साथ अपने रिश्ते ख़त्म कर लिए थे।

इन आतंकवादियों पर जीत के बाद सीरिया ने पिछले दो वर्षों के दौरान, सऊदी अरब ने संबंधों को बहाल करने में रुचि व्यक्त की है और पिछले साल रियाज़ में अरब नेताओं के शिखर सम्मेलन में सीरिया के राष्ट्रपति "बश्शार असद" को आमंत्रित भी किया था।

यमन की राष्ट्रीय मुक्ति सरकार ने 112 कैदियों को रिहा कर दिया

ईस्ना के मुताबिक, यमन की नेशनल साल्वेशन सरकार ने रविवार को एकतरफ़ा कार्यवाही करते हुए 112 युद्धबंदियों को रिहा कर दिया।

यमन की राष्ट्रीय मुक्ति सरकार से जुड़ी क़ैदियों के मामलों की राष्ट्रीय समिति के प्रमुख "अब्दुल क़ादिर अल-मुर्तज़ा" ने कहा कि यह पहल  यमन के जनांदोलन अंसारुल्लाह के महासचिव "अब्दुल मलिक बदरुद्दीन अल-हूसी" के आदेशों पर अमल करते इंसानी बुनियादों पर हुए अंजाम दी गयी।  

अरबईने हुसैनी के ज़ायरों के लिए ईरान के साथ जल सीमा बनाने पर इराक का समझौता

इर्ना के अनुसार, इराक़ के गृहमंत्री अब्दुल अमीर अल-शम्मरी ने रविवार को एलान किया कि प्रधान मंत्री और इराक के सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ ने अरबईने हुसैनी के तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए बसरा में अबू फ़ूलूस बंदरगाह से ईरान के खुर्रमशहर तक नई समुद्री सीमा बनाने पर सहमति जताई है।

पैग़म्बरे इस्लाम के नाती हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के पवित्र नगर करबला स्थित रौज़े की ज़ियारत और अरबईन मिलियन मार्च, दुनिया में सबसे बड़ी धार्मिक सभा है।

इस्राईल की परमाणु धमकियां, क्षेत्र में सुरक्षा समीकरण बदल देंगी: इराक़ची

इर्ना के अनुसार, ईरान के विदेशी संबंधों की रणनीतिक परिषद के सचिव सैयद अब्बास इराक़ची ने रविवार को अल जज़ीरा चैनल के कार्यक्रम "तूफ़ान अल-अक़्सा आप्रेशन के बाद क्षेत्र पर एक नज़र" बात करते हुए कहा कि ज़ायोनी शासन की परमाणु धमकियां, क्षेत्र के सुरक्षा समीकरण को बदल देंगी। उन्होंने कहा: ये धमकियां दूसरों को अपनी परमाणु स्थिति पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर करेंगी।

सैयद अब्बास इराक़ची ने कहा कि पश्चिम एशियाई क्षेत्र को परमाणु हथियारों से मुक्त होना चाहिए और ज़ायोनी शासन को परमाणु हथियारों से निरस्त्र किया जाना चाहिए।

महान मुजाहिद सैयद हसन नसरुल्लाह के नाम उनकी प्यारी मां के निधन के बाद सुप्रीम लीडर का शोक संदेश

सर्वोच्च नेता के कार्यालय के सूचना आधार के अनुसार, इस्लामी क्रांति वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली खामेनेई ने सोमवार को एक संदेश में हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन सैयद हसन नसरुल्लाह की प्रिय मां के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की।

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता का शोक संदेश इस तरह हैः

बिस्मिल्लाह अर्रहमान अर्रहीम

लेबनान के प्रतिरोध के प्रमुख, महान मुजाहिद जनाब हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन अलहाज सैयद हसन नसरुल्लाह की ख़िदमत में, अल्लाह उनके वुजूद की बरकत को बाक़ी रखे।

सलामुन अलैकुम

आपकी अज़ीज़ माँ के इंतेक़ाल पर मैं दिल की गहराइयों से संवेदना जताता हूं। मरहूमा की महानता के लिए इतना ही काफ़ी है कि प्रतिरोध के कभी न थकने वाले सरदार, उनके आँचल से निकले हैं। अल्लाह की रमहत और रज़ामंदी उनके शामिले हाल हो और अल्लाह का सलाम और उसकी बरकतें आप पर और प्रतिरोध के अज़ीम मोर्चे के आपके सब मुजाहिद साथियों पर हो।

सैयद अली ख़ामेनेई

27/05/2024

 

कीवर्ड्स: ग़ज़ा पर इस्राईली हमले, रफ़ह में मानवीय स्थिति कैसी है? सऊदी अरब और सीरिया, यमन और सऊदी अरब, इराक़ और ईरान, अरबीईने हुसैनी, इस्राईल की परमाणु धमकियां (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स