रफ़ीक़ हरीरी की बहन को भी रास्ते से हटाना चाहता था इस्राईल
(last modified Wed, 29 Nov 2017 10:47:10 GMT )
Nov २९, २०१७ १६:१७ Asia/Kolkata
  • रफ़ीक़ हरीरी की बहन को भी रास्ते से हटाना चाहता था इस्राईल

लेबनानी मीडिया ने लेबनान में अशांति पैदा करने के उद्देश्य से लेबनान के दिवंगत प्रधानमंत्री रफ़ीक़ हरीरी की बहन और सांसाद बहीया हरीरी की हत्या के लिए ज़ायोनी शासन की भूमिका से पर्दा उठाया हैै।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी के पद से त्यागपत्र दिए जाने की ख़बरों के बीच 9 नवंबर को लेबनान के सुरक्षाकर्मियों ने मुहम्मद ज़ाबित नामक व्यक्ति को दक्षिणी लेबनान के सैदा शहर से ज़ायोनी शासन के साथ सहयोग के आरोप में गिरफ़्तार किया।

अलमयादीन टीवी चैनल ने भी मंगलवार को एटार्नी जनरल के हवाले से कहा कि मुहम्मद ज़ाबित को ज़ायोनी शासन के साथ सहयोग करने तथा बहीया हरीरी के बारे में सूचनाए एकत्रित करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया।

इस लेबनानी मीडिया ने रिपोर्ट दी है कि आरोपी ज़ाबित ने अवैध अतिग्रहित फ़िलिस्तीन में लेबनान से भाग कर गये नाकूज़ी के माध्यम से वह ज़ायोनी शासन के साथ सहयोग की बात स्वीकार की है। नाकूज़ी ने ज़ाबित को यह ज़िम्मेदारी सौंपी थी कि वह बहिया हरीरी पर नज़र रखे और उनकी हत्या की योजना बनाने के कार्यक्रम बनाए और सूचनाएं एकत्रित करे।

लेबनान के इस अधिकारी का कहना है कि जब सादी हरीरी सऊदी अरब में थे तक इस्राईल ने लेबनान में अशांति पैदा करने के लिए बहिया हरीरी की हत्या की योजना बनाई थी। (AK)

टैग्स