बैतुल मुक़द्दस को आज़ाद करवाके ही दम लेंगेः हिज़बुल्लाह
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i56739-बैतुल_मुक़द्दस_को_आज़ाद_करवाके_ही_दम_लेंगेः_हिज़बुल्लाह
हिज़बुल्लाह की ओर से एलान किया गया है कि बैतुल मुक़द्दस को निकट भविष्य में आज़ाद करवा लिया जाएगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan २८, २०१८ १६:१७ Asia/Kolkata
  • बैतुल मुक़द्दस को आज़ाद करवाके ही दम लेंगेः हिज़बुल्लाह

हिज़बुल्लाह की ओर से एलान किया गया है कि बैतुल मुक़द्दस को निकट भविष्य में आज़ाद करवा लिया जाएगा।

लेबनान की संसद मेंं हिज़बुल्लाह के प्रतिनिधि "मुहम्मद रअद" ने कहा है कि प्रतिरोध के मज़बूत बाज़ू, बैतुल मुक़द्दस को आज़ाद करवा कर ही दम लेंगे। 

मुहम्मद रअद ने शनिवार को बैरूत में कहा कि पूरी दुनिया विशेषकर फ़िलिस्तीन, लेबनान, सीरिया, इराक़, ईरान और मिस्र में बैतुल मुक़द्दस के चाहने वाले मौजूद हैं जो इसके लिए अपना सबकुछ न्योछावर करने को तैयार हैं।  लेबनानी संसद में प्रतिरोध धड़े के इस प्रतिनिधि ने कहा कि निकट भविष्य में बैतुल मुक़द्दस को आज़ाद करा लिया जाएगा।  हिज़बुल्लाह के प्रतिनिधि ने कहा कि जिन्होंने विगत में अत्याचारी ज़ायोनी शासन को धूल चटाने पर विवश किया था वे ही इसको फिर पराजित करेंगे।