बान की मून का महत्वपूर्ण इराक़ दौरा
Mar २६, २०१६ १५:०० Asia/Kolkata
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून इराक़ी अधिकारियों से बातचीत के लिए राजधानी बग़दाद पहुंच गए हैं।
सूमरिया न्यूज़ के अनुसार, बान की मून शनिवार को बग़दाद पहुंचे। उनके साथ विश्व बैंक और इस्लामी विकास बैंक के प्रमुख भी हैं। वे इराक़ी अधिकारियों के साथ मुलाक़ात में मध्यपूर्व, ख़ास तौर पर इराक़ के हालात पर चर्चा करेंगे। राष्ट्रसंघ महासचिव बान की मून, इराक़ी संसद का भी निरीक्षण करेंगे।
इससे पहले मून बैरूत में थे जहां उन्होंने लेबनानी अधिकारियों से क्षेत्र, विशेषकर सीरिया के हालात और आतंकवाद के विस्तार को रोकने के उपायों पर चर्चा की थी। (MAQ/N)