फीफा के प्रतिबंध के बावजूद ईरान की फुटबॅाल टीम कर्बला में मैच खेलेगी
(last modified Tue, 29 Mar 2016 13:01:27 GMT )
Mar २९, २०१६ १८:३१ Asia/Kolkata
  • फीफा के प्रतिबंध के बावजूद ईरान की फुटबॅाल टीम कर्बला में मैच खेलेगी

ईरान की राष्ट्रीय फुटबॅाल टीम ने इराक के कर्बला नगर में फ्रेंडली मैच की इराकी सरकार की मांग स्वीकार कर ली है।

इराकी सूत्रों के अुनसार ईरान और इराक़ के फुटबॅाल फेडरेशन की पिछले हफ्ते तेहरान में बैठक हुई थी जिसके दौरान दोनों देशों के मध्य खेल संबंधों को विस्तृत करने के मार्गों पर चर्चा की गयी।

इराकी सूत्रों के अनुसार इस बैठक में ईरान के फुटबॅाल फेडरेशन ने कर्बला के नये बने स्टेडियम में इराकी टीम के साथ फ्रेंडली मैच की मांग स्वीकार कर ली।

इराकी फुटबॅाल फेडरेशन ने ईरान से यह मांग इस लिए की थी क्योंकि कर्बला में नये बने स्टेडियम का उद्घाटन होना है और फीफा ने इराक के युद्धग्रस्त क्षेत्र घोषित कर रखा है जिसकी वजह से इस देश में विदेशी टीमें मैच नहीं खेलतीं।

इराकी जनता ने इस खबर पर खुशी प्रकट की है और सोशल मीडिया पर इस मैच पर काफी चर्चा की जा रही है।

याद रहे विदेशी टीमें इराक़ का दौरान करने से डरती हैं। (Q.A.)

टैग्स