सीरिया के दूमा क्षेत्र में आतंकियों का रासायनिक हमला, 75 हताहत 100 घायल
सीरिया के पूर्वी ग़ोता शहर के दूमा क्षेत्र में आतंकियों ने रासायनिक हमला किया जिसमें 175 लोग हताहत व घायल हुए।
शनिवार की रात को हुए इस रासायनिक हमले के संबंध में आरंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि कम से कम 75 लोग मारे गए जबकि 100 अन्य घायल हो गए। रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को सचेत किया था कि जैशुल इस्लाम और फ़्री सीरियन आर्मी जैसे आतंकी गुट रासायनिक गैस इस्तेमाल करके दूमा पर हमला करना चाहते हैं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि आतंकी सीरिया की सरकार पर यह आरोप लगाना चाहते हैं कि वह अपने ही नागरिकों के ख़िलाफ़ रासायनिक हमले कर रही है। विश्व जनमत की भावनाएं भड़काना चाहते हैं। इस हमले के बाद आतंकियों के समर्थक अरब व पश्चिमी देशों के संचार माध्यमों ने दमिश्क़ के ख़िलाफ़ मनोवैज्ञानिक युद्ध छेड़ दिया है।
सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी ने दूमा की स्वतंत्रता के अवसर पर सीरियाई सेना के ख़िलाफ़ अरब व पश्चिमी मीडिया के झूठे प्रोपेगंडों की निंदा करते हुए कहा है कि सेना की ओर से रासायनिक गैस के इस्तेमाल का आरोप पूरी तरह से निराधार है। एजेंसी ने कहा है कि आतंकी, सेना पर रासायनिक गैस के इस्तेमाल का आरोप लगा कर उसकी प्रगति को रोकना चाहते हैं। (HN)