मलेशिया, फ़िलिस्तीनी वैज्ञानिक की हत्या और मोसाद की भूमिका
(last modified Sun, 22 Apr 2018 11:53:16 GMT )
Apr २२, २०१८ १७:२३ Asia/Kolkata

फ़िलिस्तीन के जेहादे इस्लामी आंदोलन के एक नेता ख़ालिद बत्श ने ज़ायोनी शासन की गुप्तचर संस्था मोसाद पर मलेशिया में फ़िलिस्तीनी वैज्ञानिक फ़ादी अलबत्श की हत्या का आरोप लगाया है।

35 वर्षीय प्रसिद्ध फ़िलिस्तीनी शोधकर्ता फ़ादी मुहम्मद अलबत्श को अरब जगत के बेहतरीन शोधकर्ता के रूप में सम्मानित किया गया। शनिवार की सुबह फ़ादी अलबत्श को अज्ञात लोगों ने कोलालामपुर में उस समय गोली मार दी जब वह सुबह की नमाज़ पढ़कर मस्जिद से निकल रहे थे। 

मलेशिया में फ़िलिस्तीनी वैज्ञानिक की हत्या, इस्राईल के गुप्तचर मंत्री इस्राईल काट्ज़ की धमकी के कुछ दिन बाद सामने आई। उन्होंने यह कहा था कि फ़िलिस्तीनी प्रतिरोधकर्ताओं विशेषकर जेहादे इस्लामी के सदस्यों की टारगेट किलिंग की जाएगी।

जर्मन साप्ताहिक पत्रिका दा स्पीगल ने इस्राईली पत्रकार रोनेन बर्गमन के हवाले से लिखा है कि जांच से पता चलता है कि कुल मिलाकर 3 हज़ार लोगों की मोसाद ने टारगेट किलिंग की है।

यह एेसी हालत में है कि फ़िलिस्तीनी वैज्ञानिक फ़ादी अलबत्श की हत्या में भी मोसाद का ही हाथ है। इस्राईली सूत्रों का कहना है कि अबत्श ने ड्रोन बनाने में हमास की सहायता की है और वह वैकल्पिक ईंधन के साथ ड्रोन बनाने में माहिर हैं। 

मोसाद के हाथों फ़िलिस्तीनी बुद्धिजीवियों और वैज्ञानिकों की टारगेट किलिंग कोई नई बात नहीं है किन्तु इससे फ़िलिस्तीनियों के हौसले पस्त नहीं हुए हैं। (AK)

टैग्स