सीरिया के पास रासायनिक शस्त्र नहीं हैं, आरोप झूठा हैः असद
(last modified Mon, 25 Jun 2018 05:18:17 GMT )
Jun २५, २०१८ १०:४८ Asia/Kolkata
  • सीरिया के पास रासायनिक शस्त्र नहीं हैं, आरोप झूठा हैः असद

बश्शार असद ने कहा है कि सीरिया के पास रासायनिक शस्त्र नहीं है और उनपर झूठे आरोव लगाए जा रहे हैं।

सीरिया के राष्ट्रपति ने उनके देश पर रासायनिक शस्त्रों के प्रयोग के आरोप को अवास्तविक बताया।  उन्होंने कहा कि इस बारे में अमरीका झूठ बोल रहा है।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार बश्शार असद ने रूसी टीवी चैनेल एटीवी को दिये साक्षात्कार में कहा कि दमिश्क़ पर रासायनिक शस्त्रों के प्रयोग का निराधार आरोप, पश्चिम ने इसलिए लगाया है ताकि वह सीरिया पर आक्रमण का औचित्य पेश कर सके।

उन्होंने कहा कि पश्चिम की ओर से दमिश्क़ पर रासायनिक शस्त्रों के प्रयोग का निराधार आरोप सामान्यतः उस समय लगाया जाता है कि जब सीरिया में पश्चिम समर्थत आतंकवादियों को पराजय का सामना होता है।

ज्ञात रहे कि इससे पहले भी पश्चिम की ओर से सीरिया पर रासायनिक शस्त्रों के प्रयोग के आरोप लगते रहे हैं।  जब-जब सीरिया में आतंकवादियों को सीरिया की सेना से पराजय मिलती है ठीक उसी समय पश्चिम की ओर से इस बात को पेश किया जाता है।  इसका मुख्य लक्ष्य सीरिया पर नए हमले की भूमिका प्रशस्त करना होता है।

उल्लेखनीय है कि पश्चिम ने सीरिया के दूमा क्षेत्र में सीरिया की सेना की ओर से रासायनिक हमले की घोषणा की और उसके ठीक एक सप्ताह के बाद अमरीका, फ़्रांस और ब्रिटेन ने 14 अप्रैल 2018 की सुबह सीरिया के विभिन्न क्षेत्रों पर 100 मिसाइलों से हमले किये।

बहुत से टीकाकारों का कहना है कि पश्चिम की ओर से सीरिया पर दूमा पर रासायनिक हमले का आरोप लगाने का मुख्य कारण यह है कि सीरिया के भीतर इस देश की सेना के हाथों पश्चिम समर्थित आतंकवादियों की पराजय पर पर्दा डालना है।

टैग्स