सीरिया शांति वार्ता का अगला चरण 11 अप्रैल से
(last modified Tue, 05 Apr 2016 09:52:13 GMT )
Apr ०५, २०१६ १५:२२ Asia/Kolkata
  • सीरिया शांति वार्ता का अगला चरण 11 अप्रैल से

सीरिया की शांति वार्ता में रूस के प्रतिनिधि ने कहा है कि इस वार्ता का अगला चरण 11 अप्रैल को जनेवा में शुरु हो रहा है।

समाचार एजेंसी इस्ना के अनुसार, विताली नौमकीन ने कहा कि अगली सीरिया शांति वार्ता 11 अप्रैल को आयोजित होगी ताकि वार्ता के विभिन्न चरणों के बीच ज़्यादा अंतर न हो क्योंकि यह वार्ता प्रक्रिया के लिए हानिकारक है। सीरियाई सरकार के प्रतिनिधि 14 अप्रैल को शामिल होंगे।

नौमकीन ने कहा कि अगले चरण की बातचीत में कुर्दों को भी भाग लेना चाहिए।

ज्ञात रहे कि सीरिया शांति वार्ता का अंतिम चरण 14 से 23 मार्च के बीच आयोजित हुआ जो दस दिन चला था। इस बातचीत में सीरिया की समस्या के हल के लिए 12 अनुच्छेद पर आधारित दस्तावेज़ पर दस्तख़त हुए थे। (MAQ/N)

टैग्स