सीरिया के पास रासायनिक हथियार नहीं हैंः बश्शार जाफ़री
(last modified Fri, 07 Sep 2018 08:09:01 GMT )
Sep ०७, २०१८ १३:३९ Asia/Kolkata
  • सीरिया के पास रासायनिक हथियार नहीं हैंः बश्शार जाफ़री

संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के स्थाई प्रतिनिधि बश्शार जाफ़री ने गुरुवार को सीरिया के बारे में सुरक्षा परिषद की बैठक में सीरियाई सेना द्वारा रासायनिक हथियारों के प्रयोग पर आधारित अमरीका, फ़्रांस और ब्रिटेन के आरोप को अवास्तविक और भ्रांति फैलाने वाला क़रार देते हुए कहा कि सुरक्षा परिषद के कुछ स्थाई सदस्य, अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा की रक्षा के लिए ग़ैर शालीन पक्ष में परिवर्तित हो गये हैं।

हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के स्थाई प्रतिनिधि बश्शार जाफ़री ने इस बात पर बल दिया कि सीरिया के पास किसी भी प्रकार का कोई भी रासायनिक हथियार नहीं है और न ही कभी प्रयोग किया है, कहा है कि एेसा प्रतीत हो रहा है कि कुछ लोग वास्तविकता को समझना ही नहीं चाहते।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस्राईल के परमाणु शास्त्रागारों और इस्राईल के रासायनिक हथियारों से आंखें बंद कर रखी हैं, इराक़ को तबाह कर दिया, ईरान के परमाणु समझौते से निकल गये, उन्हें सीरिया पर निराधार आरोप लगाने का कोई हक़ नहीं है।

श्री बश्शार जाफ़री ने आतंकवादियों के समर्थन द्वारा सीरिया में अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में अमरीका, ब्रिटेन और फ़्रांस की विफलता की ओर संकेत करते हुए कहा कि यह तीनों देश अब भी राजनैतिक प्रक्रिया में बाधाएं खड़ी कर रही हैं।

संयुक्त राष्ट्र संघ में सीरिया के स्थाई प्रतिनिधि बश्शार जाफ़री ने यह बयान करते हुए कि सुरक्षा परिषद रणक्षेत्र नहीं है, कहा कि सुरक्षा परिषद ने अतीत में इराक़ और लीबिया के बारे में ग़लत क़दम उठाया और इन ग़लतियों से पाठ सीखा जाना चाहिए। (AK)  

टैग्स