इस्राईल ट्यूटर और बेसबुक पर भी पैनी नज़र रखेगाः विकीलिक्स
(last modified Mon, 17 Sep 2018 07:16:45 GMT )
Sep १७, २०१८ १२:४६ Asia/Kolkata
  • इस्राईल ट्यूटर और बेसबुक पर भी पैनी नज़र रखेगाः विकीलिक्स

जब भी यूज़र्स इस्राईल विरोधी बात करेंगे तो यह कार्यालय उस यूज़र्स के शहर और देश का नाम लिखकर इस्राईली अधिकारियों को दे देगा।

विकीलिक्स ने रहस्योदघाटन किया है कि जायोनी शासन ने पूरी दुनिया में सोशल साइटों का प्रयोग करने वालों पर नज़र रखने के लिए तेलअवीव में कंट्रोल कक्ष स्थापित कर दिया है।

प्राप्त समाचारों के अनुसार विकीलिक्स ने दो मिनट की वीडियो प्रसारित करके घोषणा की है कि इस्राईल ने टयूटर और फेसबुक जैसे समस्त सोशल साइटों पर निगरानी रखने के लिए तेलअवीव में एक कार्यालय स्थापित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार यह कार्यालय जायोनी विरोधी दृष्टिकोणों पर नज़र रखेगा और उनसे मुकाबला करेगा।

विकीलिक्स ने रहस्योदघाटन किया है कि जब भी यूज़र्स इस्राईल विरोधी बात करेंगे तो यह कार्यालय उस यूज़र्स के शहर और देश का नाम लिखकर इस्राईली अधिकारियों को दे देगा।

यह एसी स्थिति में है जब फेसबुक ने अभी कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि पूरी दुनिया में 8 करोड़ 70 लाख यूज़र्स को जानकारियों के सार्वजनिक हो जाने का ख़तरा है और इनमें से बहुत से यूज़र्स यूरोप से बाहर रहते हैं और उनमें से ध्यान योग्य संख्या विकासशील देशों में रहती है। MM

 

टैग्स