सऊदी अरब में किंग सलमान के 4 भतीजे घर में नज़रबंद
(last modified Fri, 28 Sep 2018 11:58:08 GMT )
Sep २८, २०१८ १७:२८ Asia/Kolkata
  • 4 नवंबर 2017 को सऊदी अरब में गिरफ़्तार होने वाले दुनिया के सबसे धनवान लोगों में से एक प्रिंस वलीद बिन तलाल
    4 नवंबर 2017 को सऊदी अरब में गिरफ़्तार होने वाले दुनिया के सबसे धनवान लोगों में से एक प्रिंस वलीद बिन तलाल

सऊदी शासन ने किंग सलमान के भाई अहमद बिन उब्दुल अज़ीज़ पर दबाव बढ़ाने के लिए उनके 4 बेटों को घर में नज़रबंद कर दिया है।

अहमद बिन अब्दुल अज़ीज़ लंदन में हैं और उन्होंने अभी हाल में एक बयान में शासक मोहम्मद बिन सलमान और युवराज मोहम्मद बिन सलमान को यमन युद्ध में होने वाले अपराध का ज़िम्मेदार क़रार दिया था।

सऊदी सूत्रों के हवाले से इरना के अनुसार, आले सऊद शासन ने अहमद बिन अब्दुल अज़ीज़ के चार बेटों सुल्मान, नाएफ़, तुर्की और अब्दुल अज़ीज़ को तलब कर उन्हें मजबूर किया कि वे अपने पिता के बयान की निंदा करें और योरोप में उनके आवास पर भी सवाल उठाएं।

किंग सलमान के भाई अहमद बिन अब्दुल अज़ीज़ के बयान पर सोशल साइटों पर व्यापक प्रतिक्रियाएं सामने आयी हैं।

वह 2017 में युवराज मोहम्मद बिन सलमान द्वारा 11 शहज़ादों को गिरफ़्तार कराए जाने के कुछ घंटे पहले ही फ़रार होने में सफल हो गए थे।

ग़ौरतलब है कि सऊदी अरब के दसियों शहज़ादे, व्यापारी व पूंजिपति सितंबर 2017 में भ्रष्टाचार के इल्ज़ाम में गिरफ़्तार हुए और उनमें से कुछ को भारी रक़म लेने के बाद छोड़ दिया गया।

उसी दौरान सऊदी न्यायवादी ने कहा था कि इस देश की सरकार गिरफ़्तार हुए लोगों से उनकी रिहाई के बदले में 107 अरब डॉलर लेने में सफल रही।(MAQ/N)

 

 

टैग्स