सीरिया में ईरानी सैन्य सलाहकारों की उपस्थिति क़ानूनी हैः वलीद मुअल्लिम
(last modified Sun, 30 Sep 2018 13:42:56 GMT )
Sep ३०, २०१८ १९:१२ Asia/Kolkata
  • सीरिया में ईरानी सैन्य सलाहकारों की उपस्थिति क़ानूनी हैः वलीद मुअल्लिम

सीरियाके विदेशमंत्री वलीद अलमुअल्लिम ने बल दिया है कि सीरिया में अमरीका की ग़ैर क़ानूनी उपस्थितिके विपरीत सैन्य सलाहकारों की सतह पर ईरान की उपस्थिति क़ानून के अनुसार है।

रशा टूडे की रिपोर्ट के अनुसार सीरिया के विदेशमंत्री ने इस टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि सीरिया में ईरान की सैन्य सलाहकारों की उपस्थिति, दमिश्क़ सरकार की आधिकारिक मांग पर है जबकि अमरीका से एेसी कोई अपील नहीं की गयी है इसलिए सीरिया में अमरीका और ईरान की उपस्थिति को एक दूसरे से नहीं जोड़ा जा सकता।

उन्होंने कहा कि ईरान और सीरिया के संबंध दोनों देशों की राष्ट्रीय संप्रभुता के निर्णयों के आधार पर हैं और यह दोनों देश स्वतंत्रपूर्वक अपने फ़ैसले करते हैं।  

सीरिया के विदेशमंत्री ने कहा कि उनका देश अमरीकी सैनिकों की उपस्थिति को अतिक्रमण और अतिग्रहण के समान समझता है इसलिए सीरिया से अमरीकी सैनिकों के निष्कासन की आवश्यकता है। (AK) 

टैग्स