फ़िलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों को इस्राईली मंत्री ने दी मौत की धमकी
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i69057-फ़िलिस्तीनी_प्रदर्शनकारियों_को_इस्राईली_मंत्री_ने_दी_मौत_की_धमकी
एक इस्राईली मंत्री ने वापसी के अधिकार मार्च में भाग लेने वाले फ़िलिस्तीनियों की हत्या की धमकी दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Oct १६, २०१८ ११:५४ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों को इस्राईली मंत्री ने दी मौत की धमकी

एक इस्राईली मंत्री ने वापसी के अधिकार मार्च में भाग लेने वाले फ़िलिस्तीनियों की हत्या की धमकी दी है।

ग़ौरतलब है कि फ़िलिस्तीनी अपने घरों की वापसी की मांग को लेकर 30 मार्च से प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस्राईली सैनिक अब तक 200 से अधिक फ़िलिस्तीनी प्रदर्शकारियों को शहीद और 21 हज़ार को घायल कर चुके हैं।

इस्राईल के शिक्षा मंत्री नेफ़्ताली बेंत ने सोमवार को फ़िलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों को मौत की धमकी देते हुए कहा, जो भी फ़िलिस्तीनी युवक ग़ज्ज़ा पट्टी से अवैध अधिकृत इलाक़ों में प्रवेश करना चाहेगा वह ज़िंदा नहीं बचेगा।

इससे पहले इस्राईली प्रधान मंत्री बिनयामिन नेतनयाहू समेत कई वरिष्ठ ज़ायोनी अधिकारी फ़िलिस्तीनियों को मौत की धमकी दे चुके हैं। msm