बहरैन की जेलों में 5 हज़ार शिया क़ैदी
बहरैन के वार्ता केन्द्र ने देश की जेलों में पांच हज़ार शीया मुसलमानों के बंद होने की सूचना दी है।
मिरअतुल बहरैन की रिपोर्ट के अनुसार बहरैन के सुलह और वार्ता केन्द्र के प्रमुख मीसम सलमान ने कहा कि इन पांच हज़ार क़ैदियों में से 200 लोगों को बहुत अधिक यातनाओं का सामना करना पड़ा जिसमें यह लोग जेल में ही मर गये।
उन्होंने यह बयान करते हुए कि बहरैन का मानवाधिकार, इस देश की राजनैतिक स्थिति की भांति अंधकार का शिकार हो गयी, कहा कि देश में मानवाधिकार के संबंध में जारी अनुचित रवैया, आले ख़लीफ़ा शासन की दमनात्मक कार्यवाहियों के संबंध में अमरीका और ब्रिटेन सहित विश्व समुदाय की चुप्पी का परिणाम है।
बहरैन के सुलह और वार्ता केन्द्र के प्रमुख ने अंतर्राष्ट्रीय कूटनयिक टीमों से अपील की है कि वह बहरैन में मानवाधिकारों और राजनैतिक कार्यकर्ताओं पर मुक़द्दमे की कार्यवाहियों पर नज़र रखें। (AK)