सीरियाः हमा पर आतंकवादियों ने रासायनिक हमला किया
आतंकवादियों ने सीरिया के पश्चिम में स्थिति हमा प्रान्त के एक गांव में रासायनिक हमला किया है।
सीरियाई समाचार एजेन्सी साना ने बताया है कि इस हमले में कम से कम 24 सीरियाई नागरिकों ने दम घुटने की शिकायत की।
सीरिया के अलअख़बारिया टीवी चैनल ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 24 लोगों को ज़हरीली गैस से प्रभावित होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आतंकवादियों ने इस से पहले भी हलब, खान शैखून और पूर्वी गूता जैसे क्षेत्रों में रासायनिक हमले किये और फिर यह प्रयास किया कि इन हमलों का ज़िम्मेदार, सीरियाई सरकार को बताएं ताकि सीरिया पर पश्चिमी देशों की ओर से सैनिक चढ़ाई का वातावरण बन जाएं।
अमरीका और उसके घटकों को सीरिया में आतंकवादियों की पराजय से बेहद चिंता है और वह कई बार सीरिया पर रायायनिक हमले का आरोप लगा चुके हैं किंतु कभी साबित नहीं कर पाए। (Q.A.)