ज़ायोनी व्यक्ति की फ़ायरिंग में फ़िलिस्तीनी युवा शहीद
फ़िलिस्तीन में पश्चिमी तट के इलाक़े में एक ज़ायोनी की फ़ायरिंग से एक फ़िलिस्तीनी शहीद हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नाबलुस नगर के दक्षिण में स्थित बीता नामक गांव में एक ज़ायोनी ने फ़िलिस्तीनी युवा पर फ़ायरिंग कर दी जिसके नतीजे में फ़िलिस्तीनी युवा शहीद और एक अन्य फ़िलिस्तीनी घायल हो गया। ज़ायोनी व्यक्ति ने दावा किया कि फिलिस्तीनी युवा ने ज़ायोनियों की गाड़ी पर हमला करने की कोशिश की थी।
ज़ायोनी व्यक्ति ने बहुत क़रीब से फ़िलिस्तीनी युवा को गोली मारी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि फ़िलिस्तीनी युवा ने हमले की कोई कोशिश नहीं की थी। यह गाड़ियों के गैरेज का इलाक़ा है जहां संभावित रूप से दोनों फ़िलिस्तीनी काम करते थे।
हमलावर ज़ायोनी ने फ़िलिस्तीनी युवा के सीने में गोली मारी जिसने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।