दाइश को सऊदी अरब और वहाबी विचारों ने अस्तित्व प्रदान किया हैः हसन नसरुल्लाह
(last modified Tue, 23 Apr 2019 13:08:51 GMT )
Apr २३, २०१९ १८:३८ Asia/Kolkata
  • दाइश को सऊदी अरब और वहाबी विचारों ने अस्तित्व प्रदान किया हैः हसन नसरुल्लाह

लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन के महासचिव ने कहा है कि तकफ़ीरी आतंकी संगठन दाइश को सऊदी अरब और वहाबी विचारों ने अस्तित्व प्रदान किया है।

सैयद हसन नसरुल्लाह ने अपने एक बयान में कहा है कि आतंकी गुट अपने विचार, सऊदी अरब के धार्मिक केंद्रों से हासिल करते हैं और उन्हीं विचारों के साथ राष्ट्रों का जनसंहार करते हैं। उन्होंने कहा कि इस्लामी व अरब जगत को यमन व बहरैन में सऊदी अरब व संयुक्त अरब इमारात की नीतियों, सूडान व लीबिया में उनके हस्तक्षेप और इसी तरह डील आफ़ द सेंचुरी में उनकी भूमिका को उजागर करना चाहिए।

 

उन्होंने इसी तरह ईरान का तेल आयात करने वाले देशों को मिली छूट समाप्त करने के अमरीकी सरकार के क़दम की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि संसार के लोग ईरान व अन्य देशों के ख़िलाफ़ अमरीका की नीतियों के विरोधी हैं और अमरीका के इस तरह के फ़ैसलों का विरोध किया जाना चाहिए। 

टैग्स