विदेशी सेना सीरिया से बाहर निकलेः वलीद अलमोअल्लिम
सीरिया के विदेश मंत्री वलीद अलमोअल्लिम ने कहा है कि इस देश में ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से दाख़िल होने वाली विदेशी सेनाएं, बाहर निकलें।
अलआलम के अनुसार, वलीद अलमोअल्लिम ने सोमवार को कहा कि पिछले साल की तुलना में सीरिया के हालात बहुत बेहतर हुए हैं और कुछ क्षेत्रों को छोड़ पूरा देश सेना के नियंत्रण में है।
उन्होंने इस बात का उल्लेख करते हुए कि अभी भी पश्चिमोत्तरी और पूर्वोत्तरी इलाक़ों में आतंकवाद का ख़तरा बना हुआ है, कहा कि सरकार विदेशी सेनाओं को जो ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से मौजूद हैं, निकालने की कोशिश कर रही है।
सीरियाई विदेश मंत्री ने आतंकवाद को दुनिया के सभी देशों की समस्या बताते हुए कहा कि हो सकता है यह ख़तरा दूसरे देशों को भी अपनी चपेट में ले ले, इसलिए विश्व समुदाय को चाहिए कि वह आतंकवाद के ख़िलाफ़ संघर्ष में सीरिया की कोशिश का समर्थन करे।
सीरिया में संकट 2011 में अमरीका, सऊदी अरब और उनके घटकों द्वारा समर्थित आतंकियों के व्यापक हमले से शुरु हुआ। इन हमलों का लक्ष्य क्षेत्रीय समीकरण को ज़ायोनी शासन के हित में बदलना था।
सीरियाई सेना इस्लामी गणतंत्र ईरान की सलाहकार के तौर पर मदद और रूस के समर्थन से दाइश सहित आतंकवादी गुटों को हराने में सफल हुयी और बाक़ी बचे खुचे आतंकी तत्व सफ़ाए के निकट हैं। (MAQ/N)