सीरियाई राष्ट्रपति का बड़प्पन, कई अपराधियों को किया माफ़
Sep १६, २०१९ ००:५९ Asia/Kolkata
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने कुछ अपराधियों को माफ़ करने का सार्वजनिक आदेश जारी किया है।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति बश्शार असद की ओर से जारी आदेश के मुताबिक़, सार्वजिक माफ़ी में वे लोग शामिल होंगे जिन्होंने 14 सितम्बर 2019 से पहले अपराध किए हों।
राष्ट्रपति बश्शार असद की ओर से जारी होने वाले सार्वजनिक आदेश में आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त लोग शामिल नहीं हैं।
बश्शार असद के आदेश में कहा गया है कि इस आदेश में वे सेना छोड़कर भागने सैनिक भी शामिल हैं जो 2020 तक सेना ज्वाइंन कर लेंगे।
सीरिया सरकार ने देश में संकट के आरंभ होने से अब तक 3 हज़ार 952 क़ैदियों को स्वतंत्र किया है। (AK)
टैग्स