दमिश्क ने जहां ईरान की प्रशंसा की, वहीं कहा है कि अरब देशों ने सीरिया को पीछे से छुरा घोंपा है
(last modified Fri, 04 Oct 2019 03:35:11 GMT )
Oct ०४, २०१९ ०९:०५ Asia/Kolkata
  • दमिश्क ने जहां ईरान की प्रशंसा की, वहीं कहा है कि अरब देशों ने सीरिया को पीछे से छुरा घोंपा है

सीरिया के विदेशमंत्री ने कहा है कि अमेरिका और फ्रांस के सैनिकों को इस देश से निकल जाना चाहिये।

सीरिया के विदेशमंत्री ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र ईरान ने उस समय सीरियाई जनता और सरकार का साथ दिया और आतंकवादियों के मुकाबले में इस देश के प्रतिरोध का समर्थन किया जब कुछ अरब देशों ने पीछे से सीरिया को छुरा घोंपा।

अलमयादीन टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार वलीद मुअल्लिम ने आतंकवाद से मुकाबले में सीरियाई जनता और सरकार के प्रति ईरान के समर्थन की सराहना करते हुए कहा कि दमिश्क ने आतंकवाद से मुकाबले में ईरान को निमंत्रण दिया था और ईरान के सैनिक सलाहकारों ने आतंकवाद से मुकाबले में विशेष भूमिका निभाई है।

उन्होंने इसी प्रकार बल देकर कहा कि अमेरिकी और फ्रांसीसी सैनिकों को सीरिया से निकल जाना चाहिये और अगर इन देशों के सैनिक सीरिया से नहीं निकलते हैं तो इसके लिए कानूनी रास्ते हैं जिसके कारण वे सीरिया से निकलने पर बाध्य हो जायेंगे।

ज्ञात रहे कि सीरियाई सरकार के निमंत्रण के बिना अमेरिकी और फ्रांसीसी सैनिक सीरिया में मौजूद हैं और आतंकवादी गुटों विशेषकर दाइश से मुकाबले के बहाने वे सीरिया में हवाई हमले करते- रहते हैं जिसमें आम नागरिक मारे जाते हैं। MM

 

टैग्स