दाइश ने सीरिया से इराक़ में मस्टर्ड गैस पहुंचाई हैः इराक़ी स्वयं सेवी बल
इराक़ के स्वयं सेवी बल ने बताया है कि आतंकी गुट दाइश ने सीरिया से इराक़ में मस्टर्ड गैस पहुंचाई है।
अलहश्दुश्शाबी के एक कमांडर हमीद अलयासेरी ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि दाइश के जो आतंकी, सीरिया से इराक़ में घुस रहे हैं वे अपने साथ मस्टर्ड गैस ला रहे हैं, कहा कि इराक़ी सेना की कमान को इस बात की जानकारी है और यही कारण है कि इस गुट के आतंकियों के समूल सफ़ाए के लिए कोई कार्यवाही शुरू होनी चाहिए। इससे पहले इराक़ के कुछ अधिकारियों ने भी इस बात की सूचना दी थी कि दाइश के आतंकी सीरिया की सीमाओं से इराक़ में घुस रहे हैं।
इराक़ के स्वयं सेवी बल ने इसी तरह दियाला प्रांत में दाइश के सबसे अहम अड्डे को तबाह करने की सूचना दी थी। अलहश्दुश्शाबी ने बताया है कि दियाला में आतंकी गुट दाइश के सबसे बड़े अड्डे को तबाह कर दिया गया है। ज्ञात रहे कि सीरियाई सेना द्वारा आतंकियों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे व्यापक अभियान के बाद आतंकी गुट दाइश के तत्व फ़रार हो कर इराक़ का रुख़ कर रहे हैं। (HN)