सेना की कार्यवाही से शत्रु परेशानः बश्शार असद
https://parstoday.ir/hi/news/west_asia-i84214-सेना_की_कार्यवाही_से_शत्रु_परेशानः_बश्शार_असद
सीरिया की सेना ने इस देश के दो प्रांतों से आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए सैन्य अभियान तेज़ कर दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Feb १८, २०२० ०८:३५ Asia/Kolkata
  • सेना की कार्यवाही से शत्रु परेशानः बश्शार असद

सीरिया की सेना ने इस देश के दो प्रांतों से आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए सैन्य अभियान तेज़ कर दिया है।

सीरिया के राष्ट्रपति ने कहा है कि इदलिब और हलब प्रांतों को आतंकवादियों से मुक्त कराने वाले अभियान ने शत्रुओं को धूल चटा दी।  बश्शार असद ने यह बात सोमवार की रात टेलिविज़न पर अपने संबोधन में कही।  उन्होंने कहा कि तुर्की के दुष्प्रचारों के बावजूद हलब को इदलिब को पूर्ण रूप से आतंकवादियों से मुक्त कराने के लिए सैन्य आपरेशन जारी रहेगा।  बश्शार असद ने सीरिया की जनता को बधाई देते हुए कहा है कि देश की जनता की सुरक्षा के उद्देश्य से हमारे सैनिक अपने जान की बाज़ी लगा रहे हैंं।

ज्ञात रहे कि सीरिया के इदलिब और हलब प्रांतों को आतंकवादियों से मुक्त कराने के उद्देश्य से पिछले कुछ सप्ताहों से सीरिया की सेना का सैन्य अभियान जारी है जिसमें उसे लगातार सफलताएं मिल रही है।  सीरिया के इस सैन्य अभियान का तुर्की की ओर से विरोध किया जा रहा है क्योंकि वह इदलिब और हलब प्रांतों में उपस्थित आतंकवादियों का समर्थन करता है।