इस मुश्किल घड़ी में ईरान के साथ खड़े हैं हम, फिलिस्तीन संगठन हमास का एलान!
फिलिस्तीनी संगठन हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख ने कहा है कि कोरोना से जंग में हमास ईरान के साथ खड़ा है।
फिलिस्तीनी संगठन हमास के राजनीतिक कार्यालय के प्रमुख इस्माईल हनीया ने इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के अंतरराष्ट्रीय मामलों में सलाहकार अली अकबर विलायती से टेलीफोनी वार्ता में कहा है कि हमास, कोरोना के खिलाफ युद्ध में ईरानी राष्ट्र के साथ खड़ा है।
उन्होंने फिलिस्तीनियों की विजय और बैतुल मुकद्दस की आज़ादी पर बल दिया और फिलिस्ती की पीड़ित जनता के समर्थन में ईरान विशेष कर वरिष्ठ नेता के रुख पर आभार प्रकट किया।
इस्माईल हनीया ने कहा हमें उम्मीद है कि बैतुल मुक़द्दस यथाशीघ्र आज़ाद होगा और हम सब वहां नमाज़ पढ़ेंगे।
इस टेलीफोनी वार्ता में इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता के अंतरराष्ट्रीय मामलों में सलाहकार अली अकबर विलायती ने फिलिस्तीनी उद्देश्य की पूर्ति और बैतुल मुक़द्दस की आज़ादी के लिए हमास के संघर्ष की सराहना करते हुए कहा कि बैतुल मुक़द्दस और फिलिस्तीन इस्लामी जगत का है और रहेगा और शहीद क़ासिम सुलैमानी जैसे जियालों और कमांडरों ने जो रास्ता खोला है उसे समस्त उद्देश्यों की पूर्ति तक जारी रखा जाएगा। Q.A.