ईरान के रास्ते पर इराक़ भी चल पड़ा, अब मचेगा बाज़ारों में हाहाकार, इराक़ सरकार ने दिए इशारे
इराक़ के प्रधानमंत्री ने तेल की आय से देश की निर्भरता समाप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया है।
हमारे संवाददाता की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अलकाज़ेमी ने कहा कि उनकी सरकार देश की वित्तीय व्यवस्था को सही करने का प्रयास कर रही है ताकि इराक़ को तेल की आय पर निर्भरता से छुटकारा दिलाया जा सके।
उन्होंने कहा कि इराक़ की अर्थव्यवस्था इस समय 95 प्रतिशत तक तेल की आय पर निर्भर है और तेल के मूल्यों में आने वाली कमी से सरकार के लिए विशेष समस्याएं पैदा हो गयी हैं।
मुस्तफ़ा अलकाज़ेमी ने कहा कि इराक़ में कृषि और बाग़बानी सहित विभिन्न विभागों में निजीकरण की काफ़ी क्षमताएं पायी जाती हैं जिस पर काम किए जाने से आर्थिक विकास के अतिरिक्त रोज़गार के अवसर पर भी प्रशस्त किए जा सकते हैं।
ज्ञात रहे कि इराक़ की अर्थव्यवस्था के केवल तेल की आय पर निर्भरता और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में तेल के मूल्यों में कमी आने से इराक़ सरकार के लिए समस्याएं पैदा हो गयी हैं और इस देश को कर्मियों के वेतन के भुगतान तक में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!