Jul १८, २०२० ०९:४२ Asia/Kolkata
  • गूगल और एप्पल द्वारा फ़िलिस्तीन का नाम हटाया जाना इतिहास से इंकार हैः हमास

इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करके कहा है कि गुगल और एप्पल द्वारा फ़िलिस्तीन का नाम हटाया जाना इतिहास से इंकार करने जैसा है।

तुर्की की सरकारी समाचार एजेंसी अनातोली की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हमास के प्रवक्ता हाज़िम क़ासिम ने कहा कि, गुगल और एप्पल द्वारा अपने सर्च इंजन से फ़िलिस्तीन के नक़्शे को हटाया जाना उसके मानसिकता को दिखाता है और यह उसके द्वारा इतिहास का इंकार करना है। उन्होंने कहा कि दुनिया के मानचित्र से फ़िलिस्तीनी राष्ट्र का नाम हटाए जाने से इस्राईल को अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों को तोड़ने की ओर और अधिक प्रेरित करेगा। हमास के प्रवक्ता ने कहा कि गुगल और एप्पल द्वारा उठाया गया यह क़दम अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों और मानवाधिकार के ख़िलाफ़ है।

इससे पहले फ़िलिस्तीनी प्रशासन के विदेश मंत्री रियाज़ अल-मालेकी ने गुगल और एप्पल द्वारा उठाए गए क़दम को फ़िलिस्तानी राष्ट्र का अपमान माना और उन्होंने कहा कि, हम इस विषय की जांच कर रहे हैं और इन दोनों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्यवाही की भी तैयारी कर रहे हैं। अल-मालेकी ने कहा कि गुगल और एप्पल ने इस तरह की कार्यवाही करके जहां फ़िलिस्तीनी राष्ट्र का अपमान किया है वहीं उसने ऐसा करके एक बहुत बड़ी ग़लती भी की है।

वहीं दूसरी ओर अमेरिका की इन दोनों कंपनियों द्वारा दुनिया के नक़्शे से फ़िलिस्तीन का नाम हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा है। ट्वीटर पर इन दोनों सर्च इंजन के ख़िलाफ़ एक अभियान के तहत यूज़र्स फ़िलिस्तीन का नाम दुनिया के नक़्शे पर वापस लाने की मांग कर रहे हैं और इसी संदर्भ में फ़िलिस्तीन के समर्थन में हैश-टैग भी ट्रेंड कर रहा है। ट्वीटर पर हैश-टैग #FreePalestine और #standwithpalestine काफ़ी ज़्यादा ट्रेंड कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि गूगल और एप्पल के सर्च इंजनों से इस बारे में कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है कि उन्होंने एक पूरे राष्ट्र को उसकी धरती से वंचित कर देने वाली घटिया हरकत क्यों की है। इससे पहले वर्ष 2016 में भी गूगल ने एक बार फ़िलिस्तीन का नाम बदल कर इस्राईल रख दिया था जिसके बाद फ़िलिस्तीनी कार्यकर्ताओं ने इस पर भारी आपत्ति जताई और गूगल को अपनी ग़लती सुधारनी पड़ी थी। (RZ)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स