पूरी दुनिया के भले लोगों से आयतुल्लाह सीस्तानी ने की यह अपील !
इराक़ के वरिष्ठ और बेहद प्रभावशाली शिया धर्मगुरु, आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली सीस्तानी ने लेबनान की राजधानी बैरुत में होने वाले भयानक धमाके बाद एक बयान जारी करके पूरी दुनिया के भले लोगों से अपील की है कि वह लेबनान की मदद करें।
आयतुल्लाहिल उज़मा सीस्तानी की ओर से जारी होने वाला बयान यह हैः
नजफ में वरिष्ठ धार्मिक नेतृत्व बैरुत के दर्दनाक धमाके पर गहरा दुख प्रकट करता है जिसमें बहुत से लोग मारे गये, घायल हुए और दसियों हज़ार लोग बेघर हो गये। इस दुख की घड़ी में लेबनान की जनता के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की जाती है और ईश्वर से दुआ है कि उन्हें इस बड़े इम्तेहान से गुज़र जाने की ताक़त और संयम दे और इसी तरह हम पूरी दुनिया के धार्मिक और भले लोगों से अपील करते हैं कि वह इन कठिन परिस्थितियों में लेबनानियों के साथ एकजुटता दिखाएं और उनकी मदद करें ताकि इस त्रासदी के बाद उनकी पीड़ा और दुख कम हो सके।
ईश्वर स दुआ करते हैं कि दुर्घटना की भेंट चढ़ने वालों को अपनी कृपा की छाया में ले और उनके परिजनों को धैर्य व संयम प्रदान करे और घायलों को भी शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ मिले।
कार्यालय, आयतुल्लाहिल उज़मा सीस्तानी, नज़फ