सीरिया, आतंकवादी कर सकते हैं फिर ड्रामा, रासायनिक हमले का वीडियो तैयार
रूस के रक्षामंत्रालय ने सचेत किया है कि आतंकवादी गुट नुस्रा फ़्रंट सीरिया के इदलिब प्रांत में रासायनिक हमले की तैयारी कर रहा है।
रूस के समन्वय केन्द्र के प्रमुख एलेग्ज़ेन्डर ग्रेन्कोविच ने बताया कि इस केन्द्र को मिलने वाली सूचना के अनुसार आतंकवादी गुट नुस्रा फ़्रंट ने इदलिब में कम तनाव वाले क्षेत्र में ज़हरीला पदार्थ पहुंचाया है।
रूसी अधिकारी के अनुसार आतंकवादियों ने जबलुज़्ज़ाविया नामक क्षेत्र में जाली रासायनिक हमले का वीडियो बनाने की भी तैयारी कर ली है और विदेशी पत्रकारों की उपस्थिति में इसे फ़िल्माया जाएगा ताकि सीरियाई सेना पर रासायनिक हमलों का आरोप लगाया जाए।
अमरीका और उसके घटक, सीरिया सरकार के विरुद्ध रासायनिक हथियारों के प्रयोग का बहाना बनाकर सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप और इस देश के आधारभूत ढांचे को निशाना बना रहे हैं।
अमरीका और उसके घटक देश सीरिया में आतंकवादी गुटों की पूर्ण पराजय से बुरी तरह भयभीत हैं। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए