मुक़तदा सद्र ने अमरीकी सैनिकों के निकलने पर दिया बल, अब नहीं टिक पाएंगे अमरीकी इराक़ में
(last modified Fri, 18 Sep 2020 16:49:03 GMT )
Sep १८, २०२० २२:१९ Asia/Kolkata
  • मुक़तदा सद्र ने अमरीकी सैनिकों के निकलने पर दिया बल, अब नहीं टिक पाएंगे अमरीकी इराक़ में

इराक़ के सद्र धड़े के नेता मुक़तदा सद्र ने देश से अमरीकी सैनिकों के निष्कासन पर बल दिया है

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ के सद्र धड़े के नेता मुक़तदा सद्र ने ट्वीट कर कहा कि कूटनयिक केन्द्रों पर हमले, कूटनयिक और सांस्कृतिक स्थलों को निशाना बनाना, हिंसा से भरे हुए अंधकारमयी वातावरण में इराक़ के दाख़िल होने का रास्ता होगा।

उन्होंने कहा कि अतिग्रहण को समाप्त करने और देश के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप को रोकने के लिए संसद और राजनैतिक मार्गों का प्रयोग किया जाना चाहिए।

ज्ञात रहे कि शुक्रवार की सुबह पवित्र नगर नजफ़ में अमरीका के इंग्लिश लैंग्वेज सेन्टर की इमारत में धमाका हुआ था जिसकी वजह से इमारत को बहुत नुक़सान पहुंचा।

हालिया दिनों में इराक़ में विदेशी विशेषकर अमरीकी सैनिकों के ठिकानों और उनके रास्ते में हमलों में तेज़ी आ गयी है। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स