सऊदी अरब भी चला इस्राईल के रास्ते, विश्व सुरक्षा के लिए एक नया ख़तरा!
वियना में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लिए ईरान के स्थायी प्रतिनिधि क़ाज़िम ग़रीबाबादी ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में सऊदी अरब द्वारा ख़ुफ़िया तरीक़े से की जा रही परमाणु गतिविधियों की ओर इशारा करते हुए आईएईए के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स से मांग की कि इस बात को सुनिश्चित बनाया जाए कि सऊदी अरब व्यापक सुरक्षा समझौते के प्रति अपनी कटिबद्धताओं का पालन करे
समाचार एजेंसी फ़ार्स की रिपोर्ट के मुताबिक़, वियना में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लिए ईरान के स्थायी प्रतिनिधि क़ाज़िम ग़रीबाबादी ने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की बैठक में इस बात पर चिंता व्यक्त की कि सऊदी अरब द्वारा लगातार व्यापक सुरक्षा समझौते की अन्देखी की जा रही है। उन्होंने इस बात पर भी हैरानी जताई कि ऐसे सभी देश और संगठन जो व्यापक सुरक्षा समझौते को लेकर हमेशा चिंतित दिखाई देते हैं वे सऊदी अरब के मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। क़ाज़िम ग़रीबाबादी ने कहा कि, आईएईए को चाहिए कि जब तक रियाज़ छोटे से छोटे प्रोटोकॉल को व्यवहारिक नहीं बनाता है तब तक अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी की ओर से उन्हें आवश्यक सत्यापन उपकरण प्रदान नहीं किया जाना चाहिए।
वियाना में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि ग़रीबाबादी ने कहा कि आईएईए द्वारा सऊदी अरब के साथ विशेष सुरक्षा अनुबंध, यह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को धोखा देने वाला है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब द्वारा परमाणु क्षेत्र में की जाने वाली गतिविधियों के शांतिपूर्ण होने को सुनिश्चित बनाया जाए। ग़रीबाबादी ने चेतावनी दी और कहा कि इतिहास एक बार फिर दोहरा रहा है, क्योंकि सऊदी अरब उसी रास्ते पर जा रहा है जिस रास्ते पर चलकर इस्राईल गया है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब भी इस्राईल की तरह किसी भी अपने वादे पर अमल नहीं करेगा, क्योंकि वह एनपीटी (परमाणु अप्रसार संधि) का सदस्य नहीं है। ग़रीबाबादी ने कहा कि आईएईए से मांग रियाज़ करे कि वह तुरंत अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा समझौते के लागू करे। (RZ)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए