क्या, इराक़ भी दबाव में आकर इस्राईल को स्वीकार कर लेगा, अम्मार हकीम का बड़ा बयान
इराक़ के वरिष्ठ राजनेता सैयद अम्मार हकीम ने क्षेत्र के कुछ अरब देशों द्वारा इस्राईल से संबंध सामान्य करने की निंदा करते हुए कहा कि इराक़ किसी भी स्थिति में इस्राईल को स्वीकार नहीं करेगा।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार इराक़ीयून गठबंधन के प्रमुख सैयद अम्मार हकीम ने बग़दाद में इराक़ी क़बाईलियों और गणमान्य लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल से होने वाली मुलाक़ात में फ़िलिस्तीन मुद्दे की ओर संकेत करते हुए कहाकि फ़िलिस्तीनियों का हक़ सुरक्षित है और उसका कोई हनन नहीं कर सकता।
सैयद अम्मार हकीम ने इस्राईल के साथ संबंध सामान्य करने का विरोध करते हुए कहा कि इराक़, इस्राईल के साथ संबंध स्थापित नहीं करेगा।
ज्ञात रहे कि संयुक्त अरब इमारात और बहरैन ने पिछले महीने वाइट हाऊस में अमरीकी राष्ट्रपति और इस्राईली प्रधानमंत्री की उपस्थिति में इस्राईल के साथ संबंधों को सामान्य करने के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।
बहरैन और संयुक्त अरब इमारात के इस्राईल के साथ संबंधों की स्थापना का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विरोध हो रहा है। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए