क्या ईरान ने एक अपराधी को पकड़ने के लिए आयतुल्लाहिल उज़मा सीस्तानी का नाम इस्तेमाल किया? कार्यालय ने जारी किया बयान
ईरान में नीमा ज़म नामक एक अपराधी को फांसी की सज़ा दिये जाने के बाद यह प्रचार किया जा रहा था कि उसे इराक़ बुलाने के लिए ईरान ने आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली सीस्तानी का नाम इस्तेमाल किया था।
याद रहे ईरान में दंगे भड़काने और विदेशी खुफिया संस्थाओं के साथ सहयोग के आरोप में आमद न्यूज़ वेबसाइट के प्रमुख, नीमा ज़म को पिछले हफ्ते ईरान में फांसी दे दी गयी।
कुछ सूत्रों के अनुसार उसे युरोप से इराक़ में बुला कर गिरफ्तार किया गया था और फिर वहां से ईरान लाया गया था।
सोशल मीडिया पर यह कहा जा रहा था कि नीमा ज़म को आयतुल्लाहिल उज़मा सीस्तानी का नाम लेकर इराक़ बुलाया गया और फिर वहां उसे गिरफ्तार करके ईरान लाया गया।
इस प्रकार की अफवाहों के बाद आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली सीस्तानी के कार्यालय ने एक बयान जारी करके इस बारे में स्पष्टीकरण दिया है।
उनके कार्यालय का बयान यह हैः
सलामुन अलैकुम
हमने बारम्बार यह कहा है कि आयतुल्लाहिल उज़मा सीस्तानी कार्यालय को मिस्टर ज़म की इराक़ यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी और न ही कार्यालय ने उनकी गिरफ्तारी में कोई भूमिका निभाई है।
मिस्टर ज़म को इराक़ बुलाने के लिए आयतुल्लाहिल उज़मा सीस्तानी का नाम इस्तेमाल किये जाने के दावों के बाद, ईरान के उच्चाधिकारियों से संपर्क करके उनसे इस बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया और बार बार यह मांग दोहरायी गयी। 21 अक्तूबर सन 2020 को आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली सीस्तानी के प्रतिनिधि और उनके क़ुम कार्यालय के प्रमुख आयतुल्लाह शहरिस्तानी ने उनके आदेश के अनुसार, ईरान की न्यायपालिका प्रमुख आयतुल्लाह रईसी से मुलाक़ात की और इस पर चर्चा की।
अन्ततः ईरान के संबंधित अधिकारियों ने 20 नवंबर सन 2020 में नजफ में आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली सीस्तानी के कार्यालय को औपचारिक रूप से सूचना दी कि मिस्टर ज़म की गिरफ्तारी में आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली सीस्तानी के नाम के किसी भी प्रकार से प्रयोग का कड़ाई से खंडन किया जाता है। इस आधार पर ज़म के खिलाफ मुक़द्दमे और उन्हें सज़ा दिये जाने के बारे में उनकी कोई भूमिका नहीं है। Q.A
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!