हमारी मनोकामना है कि फ़िलिस्तीन मे संसदीय और राष्ट्रपति चुनाव आयोयित कराए जाएंः कुवैत
(last modified Wed, 20 Jan 2021 15:49:40 GMT )
Jan २०, २०२१ २१:१९ Asia/Kolkata
  • हमारी मनोकामना है कि फ़िलिस्तीन मे संसदीय और राष्ट्रपति चुनाव आयोयित कराए जाएंः कुवैत

कुवैत का कहना है कि ज़ायोनी शासन के साथ संबन्ध सामान्य करने के हम आरंभ से विरोधी रहे हैं।

कुवैत के संसद सभापति ने स्पष्ट किया है कि उनका देश अब भी इसी नीति पर अडिग है कि हम, ज़ायोनी शासन के साथ संबन्ध सामान्य करने की प्रक्रिया के विरोधी हैं।

मरज़ूक़ अलग़ानिम ने बुधवार को फ़िलिस्तीन के फत्ह आन्दोलन की केन्द्रीय समिति के सचिव जिब्रईल रजूब से भेंट की।  इस भेंट में उन्होंने कहा कि उनका देश फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करता आया है अब भी फ़िलिस्तीनियों का ही समर्थन करता है।  कुवैत के संसद सभापति ने कहा कि उनका देश, इस्राईल के साथ संबन्ध सामान्य करने की प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बनेगा।  अलग़ानिम का कहना था कि फ़िलिस्तीनि के अतिग्रहण को समाप्त होना चाहिए।  उन्होंने कहा कि कुवैत, फ़िलिस्तीन मे संसदीय और राष्ट्रपति चुनाव के आयोजन का स्वागत करता है।

ज्ञात रहे कि इससे पहले भी कुवैत की सरकार फ़िलिस्तीनियों के समर्थन और इस्राईल के साथ संबन्ध सामान्य न करने की बात कह चुका है।  डोनाल्ड ट्रम्प के दबाव में आकर यूएई, बहरैन, सूडान और मोरक्को ने अवैध ज़ायोनी शासन के साथ अपने कूटनैतिक संबन्ध आरंभ किये जिसका इस्लामी जगत में बहुत विरोध हुआ था।

टैग्स