प्रतिरोध के जियालों के बलिदान के कारण इस्लामी जगत का सूर्य पूरी दुनिया में चमक रहा है, लेबनानी सांसद
(last modified Mon, 15 Feb 2021 07:28:35 GMT )
Feb १५, २०२१ १२:५८ Asia/Kolkata
  • प्रतिरोध के जियालों के बलिदान के कारण इस्लामी जगत का सूर्य पूरी दुनिया में चमक रहा है, लेबनानी सांसद

लेबनान की संसद में प्रतिरोध के प्रति वफ़ादारी गुट के सदस्य ने कहा है कि आज प्रतिरोध पिछले किसी भी समय से ज़्यादा ताक़तवर है और हर तरह के हमलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

लेबनान की आधिकारिक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, लेबनानी संसद के वरिष्ठ सदस्य हुसैन जेशी ने रविवार रात लेबनान के प्रतिरोध के शहीदों की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि, दुश्मन यह समझते हैं कि वह हमारे नेताओं की हत्या करके प्रतिरोध की ज्वाला को ठंडा कर देंगे, लेकिन उनका यह सपना केवल सपना ही रहेगा, क्योंकि शहीदों का ख़ून कभी बेकार नहीं जाता और आज शहीदों के ख़ून ने ही लेबानानी राष्ट्र की उम्मीदों को ज़िन्दा रखा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रतिरोध के जियालों के बलिदान के कारण इस्लामी जगत का सूर्य पूरी दुनिया में चमक रहा है।

लेबनानी सांसद ने कहा है कि, प्रतिरोध का रास्ता आज पूरी दुनिया में प्रेरणा का स्रोत और मॉडल बन गया है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर के स्वत्रंता प्रेमी लोग प्रतिरोध के मॉडल को अपना आदर्श मानते हुए उसी रास्ते पर चल रहे हैं। लेबनानी संसद के इस वरिष्ठ सदस्य ने इस्राईल की ओर से किसी भी संभावित ग़लती पर चेतावनी देते हुए कहा कि, अगर उत्तरी मोर्चे पर इस्राईल ने कोई भी हिंसा की तो उसकी भारी क़ीमत चुकाने के लिए ज़ायोनी शासन तैयार रहे। याद रहे कि, इस्राईल के युद्ध मंत्री बेनी गेंट्स ने पिछले सप्ता धमकी दी थी कि, अगर इस्राईल उत्तरी मोर्चे पर युद्ध छेड़ता है तो लेबनान को इसकी भारी क़ीमत चुकानी पड़ेगी। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स