इराक़ के कुर्दिस्तान स्थित अमरीकी एयरबेस पर दाग़े गए थे 11 रॉकेट
(last modified Wed, 17 Feb 2021 13:12:16 GMT )
Feb १७, २०२१ १८:४२ Asia/Kolkata
  • इराक़ के कुर्दिस्तान स्थित अमरीकी एयरबेस पर दाग़े गए थे 11 रॉकेट

इराकी विदेशमंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी करके अर्बील के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर होने वाले राकेट हमले की भर्त्सना की है।

इराक की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ने कहा है कि सोमवार की रात को अर्बील के अंतरराष्ट्रीय हवाई में और उसके आस पास के क्षेत्रों में जो राकेट फायर किये थे उनकी संख्या 11 थी।

इराकी समाचार एजेन्सी "नास" की रिपोर्ट के अनुसार इराकी सेना के सशस्त्र सेना के प्रमुख मेजर जनरल यहिया रसूल ने मंगलवार को कहा था कि जिन राकेटों से अर्बील को लक्ष्य बनाया गया था उन्हें इराक के कुर्दीस्तान क्षेत्र के भीतर से ही फायर किया गया था और वह वाहन और उस स्थान का भी पता चल गया है जहां से इन राकेटों को फायर किया गया था।

इराक की सशस्त्र सेना के प्रमुख ने कहा कि इस देश के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अलकाज़मी ने इराकी, इराकी कुर्दीस्तान और अंतरराष्ट्रीय गठबंधन के सुरक्षा बलों को संयुक्त रूप से मिलकर इस हमले की जांच का आदेश दिया है।

मेजर जनरल यहिया रसूल ने कहा कि चार राकेट अर्बील के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अंदर आकर गिरे जबकि कुछ इस प्रांत के आम नागरिकों पर आकर गिरे थे। सोमवार की रात को कई राकेट अर्बील के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और उसके आस- पास गिरे थे जिसमें एक अमेरिकी ठेकेदार हताहत और कई दूसरे घायल हो गये थे।

इराक में नवगठित "सराया औलियाउद्दम" गुट ने इस हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है और कहा है कि अमेरिकी अतिग्रहणकारी इराक में कहीं भी सुरक्षित नहीं रहेंगे।

इसी बीच इराकी विदेशमंत्रालय ने एक विज्ञप्ति जारी करके अर्बील के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर होने वाले राकेट हमले की भर्त्सना की है और बल देकर कहा है कि बगदाद सरकार आतंकवादी गुटों के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का दृढ़ संकल्प रखती है। MM

टैग्स