पोप फ़्रांसिस इराक़ की राजधानी बग़दाद पहुंच गए
विश्व भर के कैथोलिक ईसाईयों के धार्मिक नेता पोप फ़्रांसिस शुक्रवार को इराक़ की राजधानी बग़दाद पहुंच गए।
इराक़ की अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे पोप फ़्रांसिस का बग़दाद एटरपोर्ट पर इराक़ी प्रधान मंत्री समेत इस देश के वरिष्ठ अधिकारियों ने शानदार स्वागत किया। पोप फ़्रांसिस अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान बग़दाद के अलावा, नजफ़, अरबील, मूसिल और नासेरिया का दौरा करेंगे।
पवित्र शहर नजफ़ में वे शिया मुसलमानों के वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाह सैय्यद अली सीस्तानी से मुलाक़ात करेंगे और हज़रत इब्राहीम के जन्म स्थल "ऑर" शहर की ज़ियारत भी करेंगे।
इराक़ की यात्रा पर जाने से पहले एक वीडियो संदेश में पोप ने कहा कि मैं शांति का संदेश लेकर जाने वाले एक तीर्थयात्री के रूप में इराक़ की यात्रा पर जा रहा हूं और मेरा मक़सद शांति और भाईचारे का संदेश देना है। किसी भी पोप की यह इराक़ की पहली यात्रा है। msm
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए