इराक़ी स्वंय सेवी बल ने इलाक़े में अमरीकी योजनाओं पर फेरा पानी
(last modified Sun, 07 Mar 2021 04:01:00 GMT )
Mar ०७, २०२१ ०९:३१ Asia/Kolkata
  • इराक़ी स्वंय सेवी बल ने इलाक़े में अमरीकी योजनाओं पर फेरा पानी

इराक़ी सांसद ने इस देश की सुरक्षा में स्वंय सेवी बल की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा है कि अगर स्वंय सेवी बल हश्दुश्शाबी न होता तो आज इराक़ पर दाइश का क़ब्ज़ा होता।

इराक़ी सांसद मुख्तार अलमूसवी ने शनिवार को अपने एक बयान में स्वंय सेवी बलों पर अमरीकी हमलों का उल्लेख करते हुए कहा कि सीरिया की सीमा पर स्वंय सेवी बल के ठिकानों पर अमरीकी हमलों से इस देश का वास्तविक रूप सबके सामने आ गया। 

उन्होंने कहा कि अमरीका, इराक़ में स्वंय सेवी बल के ठिकानो ं पर हमले करके  इस देश की संप्रभुता का उल्लंघन करता है और विदेश मंत्रालय को चाहिए कि वह सुरक्षा परिषद में अमरीका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए। 

मुख्तार अलमूसवी ने कहा कि स्वंय सेवी बल हश्दुश्शाबी सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात हैं जिसकी वजह से सीमाओं पर अमरीकी साज़िशें नाकाम हो रही हैं।  

अमरीका, इराक़ के स्वंय सेवी बल पर हमले के साथ ही साथ उनके खिलाफ जमकर प्रोपगंडा भी कर रहा है ताकि इराक़ की राजनीति और मोर्चे से इस प्रभावशाली बल को खत्म करके अपनी योजनाओं को लागू करे। 

याद रहे इराक़ के स्वंय सेवी बल हश्दुश्शाबी ने इस देश से आतंकवादी संगठन दाइश को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  Q.A.

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स