Jul ०३, २०२१ १८:२२ Asia/Kolkata
  • अमरीकी कंपनियां, साइबर हमलों की ज़द में

एक अमरीकी साइबर सुरक्षा कंपनी ने 200 कंपनियों पर साइबर हमलों और तावान वसूल किए जाने की ख़बर दी है।

अमरीकी साइबर सुरक्षा कंपनी "हंट्रेस लेब्ज़" ने बताया है कि हैकरों ने पहले फ़्लोरिडा में मौजूद कासिया नामक आईटी कंपनी को निशाना बनाया और इसके बाद वे इस कंपनी के साॅफ़्ट वेयर प्रयोग करने वाली अन्य कंपनियों तक फैल गए।  कासिया कंपनी की ओर से जारी किये गए बयान में कहा गया है कि वह हैकरों के हमलों और नुक़सान के बारे में जांच-पड़ताल कर रही है। इस कंपनी ने रूस से संबन्ध रखने वाले "आर इविल" गैंग को इस हमले का ज़िम्मेदार ठहराया है।

याद रहे कि अमरीका पर हालिया कुछ महीनों के दौरान कई बार साइबर हमले किये जा चुके हैं। अमरीकी अधिकारी इसका आरोप रूस पर लगाते रहे हैं जबकि माॅस्को ने वाशिंग्टन के इन आरोपों का कड़ाई से खण्डन किया है।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स