अफ़ग़ानिस्तान से आई ख़ौफ़नाक ख़बर, काबुल एयरपोर्ट से सैकड़ों युवक लापता, अमेरिका ने पार की बेशर्मी की हद!
(last modified Thu, 19 Aug 2021 06:21:36 GMT )
Aug १९, २०२१ ११:५१ Asia/Kolkata
  • अफ़ग़ानिस्तान से आई ख़ौफ़नाक ख़बर, काबुल एयरपोर्ट से सैकड़ों युवक लापता, अमेरिका ने पार की बेशर्मी की हद!

काबुल पर तालेबान के क़ब्ज़े के बाद हज़ारों अफ़ग़ान नागरिक अपनी जान बचाने के लिए अफ़ग़ानिस्तान को छोड़कर जाने के लिए काबुल हवाई अड्डे पर एकत्रित हो गए थे।

तुलू न्यूज़ चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक़ काबुल के रहने वाले दसियों परिवार वालों का कहना है कि सोमवार के दिन से अभी तक उनके बेटों का, जो सैकड़ों अन्य लोगों के साथ काबुल हवाई अड्डे पर गए थे, कुछ पता नहीं है। परिवार वालों का कहना है कि यहां तक कि वे लोग विमान से गिरकर मरे हैं या घायल हुए हैं उनमें भी उनके बेटे नहीं थे। ग़ौरतलब है कि सोमवार के दिन ही उड़ान भर रहे विमान में चढ़ने और एयरपोर्ट पर जुटी भीड़ पर अज्ञात लोगों ने गोलीबारी कर दी थी कि जिसमें 40 लोग हताहत और घायल हुए थे। बता दें कि बीस वर्षों बाद काबुल में तालेबान के प्रवेश करने और अशरफ़ ग़नी के भाग जाने के बाद हज़ारों की संख्या में अफ़ग़ान नागरिक अपनी जान बचाने के लिए इस शहर को छोड़ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि अफ़ग़ान सरकार के पतन का कारण, इस देश के राजनेताओं का अमेरिका पर विश्वास करने का ही परिणाम है। पिछले 20 वर्षों में अमेरिका ने इस देश के लाखों लोगों को विस्थापन, जनसंहार, घरों, स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों, मस्जिदों और मूलभूत ढांचों की तबाही का तोहफ़ा दिया है। अब 20 साल बाद जब आज अफ़ग़ानिस्तान पूरी तरह टूट चुका है हर ओर तबाही के दृश्य दिखाई दे रहे हैं तो अमेरिका और उसके सहयोगी देश बड़ी बेशर्मी के साथ अपमानित होकर इस देश के लोगों को उनके हाल पर छोड़कर भाग रहे हैं। साथ ही वह उन सवालों से भी भाग रहे हैं जो आम जनमत उनसे पूछ रही है कि इतने बेगुनाहों के नरसंहार का कौन है ज़िम्मेदार? अमेरिकी जनता पूछ रही है कि लगभग दो खरब डॉलर ख़र्च करने का क्या है परिणाम? याद रहे कि यह एक कड़वी सच्चाई है कि जिस तरह सोवियत संघ अपमानित होकर अफ़ग़ानिस्तान से गया था उसी तरह आज अमेरिका अपमानित और पराजित होकर अफ़ग़ानिस्तान छोड़कर जा रहा है। साथ ही पीछे ऐसे सवालों को छोड़कर जा रहा है कि जिसका जवाब उसके पास या तो है नहीं या फिर देना नहीं चाहता। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स