Aug २२, २०२१ ११:३४ Asia/Kolkata
  • अमेरिका में एक के बाद एक होते साइबर हमले, एजेंसियों की उड़ी नींद, देश के बुनियादी ढांचों के गंभीर ख़तरा

अमेरिका पर इधर कुछ समय से लगातार साइबर हमले हो रहे हैं। ताज़ा मामला अमेरिका के विदेश विभाग से सामने आया है जहां एक बार फिर साइबर हमले की ख़बर मिली है।

रूस की स्पुतनिक समाचार एजेंसी ने शनिवार को बताया कि अमेरिकी विदेश विभाग पर एक साइबर हमला किया गया है, जिससे उसके वर्चुअल बुनियादी ढांचे के बाधित होने की संभावना है। व्हाइट हाउस में तैनात फॉक्स न्यूज़ के रिपोर्टर ने इस ख़बर की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस हमले के पीछे किसका हाथ है। फॉक्स न्यूज़ के रिपोर्टर के अनुसार, अमेरिकी विदेश विभाग पर हुए साइबर हमले में अभी यह भी सामने नहीं आ सका है कि यह हमला कितना शक्तिशाली था, इसका दायरा क्या था? इसका कितना प्रभाव पड़ा है और इसका किस हद तक मुक़ाबला किया जा सकता है।

ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में अमेरिकी मंत्रालयों, ख़ुफ़िया एजेंसियों, कारख़ानों, बड़ी-बड़ी कंपनियों और महत्वपूर्ण केंद्रों पर एक के बाद एक साइबर हमले हुए हैं, जिनमें अमेरिकी युद्ध विभाग से जुड़े केंद्र भी शामिल हैं। इससे पहले, अमेरिका में तेल की सप्लाई करने वाली  सबसे बड़ी कंपनी क्लोनील पाइपलाइन और अमेरिका में रेड मीट के प्रमुख निर्माता और आपूर्तिकर्ता जीबीएस पर हुए साइबर हमले की ख़बरों ख़ूब ने सुर्खियां बटोरीं थीं। अमेरिकी न्याय विभाग ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि देश की प्रमुख कंपनियों और संवेदनशील केंद्रों पर साइबर हमले का ख़तरा है और उनकी साइबर सुरक्षा में सुधार की ज़रूरत है। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि अमेरिकी संस्थानों, कारखानों और केंद्रों पर लगातार हो रहे साइबर हमलों ने साबित कर दिया है कि संयुक्त राज्य अमेरिका की बुनियादी ढांचों को गंभीर ख़तरों का सामना है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स