काबुल धमाका, जो बाइडन के लिए सिरदर्द बन गया, उठी इस्तीफ़े की मांग
(last modified Fri, 27 Aug 2021 11:50:18 GMT )
Aug २७, २०२१ १७:२० Asia/Kolkata
  • काबुल धमाका, जो बाइडन के लिए सिरदर्द बन गया, उठी इस्तीफ़े की मांग

अमरीकी रिपब्लिकन नेताओं ने काबुल धमाके के बाद जो बाइडन सरकार के त्यागपत्र की मांग कर दी।

फ़ाक्स न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार काबुल एयरपोर्ट के निकट धमाके के बाद निक्की हेली और अन्य रिपब्लिकन नेताओं ने राष्ट्रपति जो बाइडन से त्यागपत्र की मांग करना शुरू कर दिया है।

अमरीका की सशस्त्र सैन्य कमेट के सदस्य मार्शल ब्लैकबर्न ने भी सीनियर अमरीकी अधिकारियों के त्यागपत्र की मांग की है।

वाइट हाऊस ने बाइडन के त्यागपत्र की मांग पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए घोषणा की है कि इस समय राजनैतिक खेल के लिए उचित समय नहीं है और हमें रिपब्लिकन से अधिक अपेक्षा है कि वह हमारे साथ खड़े रहेंगे।

अफ़ग़ानिस्तान में 15 अगस्त को अशरफ़ ग़नी की सरकार ख़त्म होने और तालेबान के क़ब्ज़े के बाद से ही बाइडन पर अमरीकी सैनिकों के ग़ैर ज़िम्मेदाराना निष्कासन पर आलोचना हतो रही थी किन्तु काबुल धमाके और उसमें 15 अमरीकी सैनिकों के मारे जाने और 15 से अधिक के घायल होने के बाद आलोचनाओं में वृद्धि हो गयी है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स