बाइडन और ट्रंप अमेरिकी पूंजीपतियों के प्रतिनिधि हैं न कि अमेरिकी लोगों के/ सर्वे परिणाम
(last modified Sun, 07 Jul 2024 12:43:07 GMT )
Jul ०७, २०२४ १८:१३ Asia/Kolkata
  • बाइडन और ट्रंप अमेरिकी पूंजीपतियों के प्रतिनिधि हैं न कि अमेरिकी लोगों के/ सर्वे परिणाम

पार्सटुडे- गैलप संस्था के सर्वे परिणाम इस बात के सूचक हैं कि आधे से अधिक अमेरिकी लोगों का मानना है कि जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप के अंदर अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए आवश्यक विशेषता नहीं है।

अमेरिका में 60वें राष्ट्रपति पद का चुनाव 5 नवंबर 2024 को होगा और विभिन्न संस्थायें अमेरिकी नागरिकों व लोगों के दृष्टिकोणों की समीक्षा करने में लगी हुई हैं।  

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार गैलप संस्था द्वारा कराये गये सर्वे परिणाम इस बात के सूचक हैं कि जो बाइडन के अंदर राष्ट्रपति बनने के लिए आवश्यक विशेषता नहीं है। गैलप संस्था के इस सर्वे में बड़ी उम्र के 62 प्रतिशत लोगों का यही मत है जबकि 53 प्रतिशत लोगों का सोचना है कि ट्रंप के अंदर इस प्रकार की विशेषता नहीं है।

 

इस आधार पर जिन 87 प्रतिशत लोगों का मानना है कि ट्रंप के अंदर अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए आवश्यक विशेषता मौजूद है उनमें रिपब्लिकन, 43 प्रतिशत निष्पक्ष और 10 प्रतिशत डेमोक्रेट्स हैं।

 

इसके मुक़ाबले में जिन 81 प्रतिशत लोगों का मानना है कि बाइडन के अंदर अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के लिए आवश्यक विशेषतायें मौजूद हैं उनमें डेमोक्रेट्स, 35 प्रतिशत निष्पक्ष और 4 प्रतिशत रिपब्लिकन हैं।

 

बहुत से अमेरिकी इन दोनों को अमेरिका के पूंजीपतियों और युद्धोन्मादियों का प्रतिनिधि जानते हैं न कि अमेरिकी लोगों के।

 

कुल मिलाकर अमेरिकी किसी भी उम्मीदवार को कोई विशेष राष्ट्रपति पद के लाएक़ व मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। mm

 

कीवर्ड्सः अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव, बाइडन, ट्रंप, गैलप संस्था का सर्वे

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स