परमाणु समझौते के लिए समस्याएं अमरीका ने उत्पन्न कींः पीटर जैंकिंस
अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी में ब्रिटेन के भूतपूर्व प्रतिनिधि ने परमाणु समझौते से संबन्धित समस्याओं का ज़िम्मेदार अमरीका को ठहराया है।
पीटर जैंकिंस ने कहा कि जो बाइडेन, अगर परमाणु समझौते में वापस आ जाते तो वर्तमान समय में इस समझौते की स्थिति इससे बेहतर होती।
उन्होंने जेसीपीओए के बारे में अमरीका और ब्रिटेन, फ़्रांस तथा जर्मनी के हालिया बयान के संदर्भ में कहा कि ईरान द्वारा जेसीपीओए के बारे में अपनी प्रतिबद्धताओं को कम करने के संबन्ध में पूरी तरह से अतिश्योक्ति से काम लिया गया है।
ब्रिटेन के इस पूर्व कूटनयिक का कहना था कि अमरीका और यूरोपीय पक्ष इस बात को समझ नहीं रहे हैं कि वाइट हाउस पहुंचने के बाद आरंभिक दिनों में ही बाइडेन अगर परमाणु समझौते में वापस आ गए होते तो ईरान भी निश्चित रूप से अपनी प्रतिबद्धताओं में कमी करता।
उन्होंने पश्चिम के बयान के बारे में कहा कि वे आशा करते हैं कि इसका वह भाग जिमसें कड़ी शब्दावली का प्रयोग किया गया है, वह परमाणु समझौते के बारे में कोई नई समस्या पैदा न कर दे। इससे पहले गुट-20 के शिखर सम्मेलन में अमरीका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ़्रांस के राष्ट्राध्यक्षों ने मुलाक़ात के बाद एक बयान जारी किया कि जिसमें कहा गया है कि परमाणु समझौते में वापसी ईरान के व्यवहार पर निर्भर करती है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए