Nov ०८, २०२१ १६:३१ Asia/Kolkata
  • पेंटागोन के लिए काम करने वाली वाली कंपनियों के कम्प्युटर नेटवर्क में घुसे हैकर

अमरीका के युद्ध मंत्रालय पेंटागोन के लिए कांट्रैक्ट के तहत काम करने वाली संवेदनशील कंपनियों के कम्प्युटर नेटवर्क में हैकरों ने सेंध लगाई जिसके बाद पेंटागोन के अधिकारियों में चिंता की लहर दौड़ गई है।

सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हैकरों ने रक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य और तकनीक के क्षेत्र में काम करने वाली 9 कंपनियों के कम्प्युटर नेटवर्क में सेंध लगाई है।

सीएनएन के अनुसार यह मामला काफ़ी गंभीर है और इसकी जांच साइबर विशेषज्ञों की एक बड़ी टीम की मदद से अमरीकी इंटेलीजेन्स एजेंसी कर रही है। अभी यह नहीं पता चल सका है कि यह हैकर कहां हैं और उनका उद्देश्य क्या है।

सूत्रों का कहना है कि देश की सुरक्षा एजेंसियां कभी कभी इस प्रकार के मामलों को ख़ुद ही प्रकाश में लाती हैं ताकि दूसरी कंपनियां चौकस हो जाएं।

सूत्रों का कहना है कि हैकरों ने जिन कंपनियों के कम्प्युटर नेटवर्क को निशाना बनाया है उनके पासवर्ड चुरा लिए हैं और हैकरों का मक़सद लंबे समय तक इस नेटवर्क की गतिविधियों की निगरानी करना है। यह भी अनुमान है कि हैकरों ने 9 नहीं बल्कि इससे कहीं अधिक कंपनियों को निशाना बनाया है लेकिन अभी उनके बारे में पता नहीं चल सका है।

अमरीका की साइबर सेक्युरिटी कंपनी मैनडिएंट ने इससे पहले दावा किया था कि चीन से जुड़े हैकर अमरीका के भीतर कंपनियों के कम्प्युटर नेटवर्क में सेंधमारी की कोशिश कर रहे हें।

वाइट हाउस ने कुछ महीने पहले बड़ी साइबर कंपनियों और इंफ़्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनियों से कहा था कि वह साइबर सुरक्षा के लिए अधिक मेहनत से काम करें।

हालिया समय में अमरीकी इंफ़्रास्ट्रक्चर और उससे जुड़ी कंपनियों पर ज़ोरदार साइबर हमला हुआ था यहां तक कि खाने पीने की चीज़ों और ईंधन की सप्लाई भी बुरी तरह प्रभावित हुई थी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स