आन सान सूकी को चार साल की जेल!
(last modified Mon, 06 Dec 2021 07:11:49 GMT )
Dec ०६, २०२१ १२:४१ Asia/Kolkata
  • आन सान सूकी को चार साल की जेल!

म्यांमार की अपदस्थ शासक आन सान सूकी को एक अदालत ने चार साल की जेल की सज़ा सुना दी है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कथित तौर पर आन सान सूकी को भड़काऊ गतिविधियां करने और कोविड-19 के नियम तोड़ने का दोषी पाया गया।

म्यांमार की सेना के प्रवक्ता ज़ाव मिन ने एएफ़पी को बताया कि दोनों अपराधो में उन्हें दो दो साल की सज़ा मिली है।

पूर्व राष्ट्रपति विन मिन्ट को भी इन्हीं मामलों में चार साल जेल की सज़ा सुनाई गई है लेकिन दोनों को अभी जेल में नहीं डाला जाएगा। प्रवक्ता के अनुसार उन्हें अभी और भी आरोपों का सामना करना है इसलिए फ़िलहाल उन्हें उनकी मौजूदा रिहाइश पर ही रखा जाएगा।

म्यांमार की सैनिक सरकार ने सूकी के ख़िलाफ़ दर्जन भर से अधिक मुक़द्दमे दर्ज कर रखे हैं और अगर उन शेष मुक़द्दमों में भी उन्हें सज़ा मिलती है तो कुल मिलाकर उन्हें सौल साल से ज़्यादा की जेल हो जाएगी।

सूकी के समर्थकों का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं। एमनेस्टी इंटरनैश्नल जैसी संस्थाओं का भी कहना है कि सूकी पर निराधार आरोप लगाए गए हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए