सैन्य बजट को शिक्षा के लिए प्रयोग कीजिएः पोप का आह्वान
https://parstoday.ir/hi/news/world-i107372-सैन्य_बजट_को_शिक्षा_के_लिए_प्रयोग_कीजिएः_पोप_का_आह्वान
इसाईयों के सबसे बड़े धर्मगुरू ने कहा है कि विश्व के देशों को सैन्य बजट को शिक्षा में प्रयोग करना चाहिए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec २१, २०२१ २१:५८ Asia/Kolkata
  • सैन्य बजट को शिक्षा के लिए प्रयोग कीजिएः पोप का आह्वान

इसाईयों के सबसे बड़े धर्मगुरू ने कहा है कि विश्व के देशों को सैन्य बजट को शिक्षा में प्रयोग करना चाहिए।

पोप फ्रांसिस ने मंगलवार को विश्व में सैन्य बजट में बढ़ोत्तरी पर चिंता जताई।  उनका कहना था कि बड़े खेद की बात है कि विभिन्न देश अपने सैन्य बजट बढ़ा रहे हैं।

पोप फ़्रांसिस के अनुसार विश्व के देशों को अपने सैन्य बजट को शिक्षा के क्षेत्र से विशेष करना चाहिए।  कैथोलिक इसाइयों के धर्मगुरू का कहना था कि देशों को अनपे सैन्य बजट को घटाने के साथ ही साथ निशस्त्रीकरण पर पूरा ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।

उनका कहना था कि यह कैसी विडंबना है कि वर्तमान समय में पूरे विश्व में हथियारों और सैन्य बजट में बढ़ोत्तरी हो रही है जबकि शिक्षा के क्षेत्र में बजट घटते हुए दिखाई दे रहे हैं। वे कहते हैं कि शीत युद्ध के बाद रक्षा बजटों में बेतहाशा बढ़त देखी गई है।

पोप फ्रांसिस के अनुसार अलग-अलग देशों के रक्षा तथा शिक्षा बजट भिन्न हो सकते हैं किंतु कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो रक्षा बजट की राशि, शिक्षा बजट पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए