हम अमरीका के मुक़ाबले में पीछे हटने वाले नहीं हैंः पुतीन
रूस के राष्ट्रपति ने कह दिया है कि यूक्रेन के मुद्दे पर वे बिल्कुल भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।
विलादिमीर पुतीन ने कहा कि अमरीकी षडयंत्रों के मुक़ाबले में हम पीछे नहीं हटेंगे और इस बात को सब समझ लें कि रूस की ओर से किसी भी समय उचित जवाब दिया जा सकता है।
पुतीन ने कहा कि हमने अमरीका और यूरोपीय देशों से मांग की है कि यूक्रेन के संबन्ध में माॅस्को को पूरी तरह से आश्वस्त किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर हमारी सीमाओं के निकट पश्चिमी देशों की गतिविधियां जारी रहती हैं तो फिर हम सैन्य जवाब देने के लिए मजबूर होंगे। पुतीन ने कहा कि हम हर ग़ैर दोस्ताना कार्यवाही का जवाब बहुत ख़तरनाक देंगे।
रूस के राष्ट्रपति पुतीन से पहले इस देश के विदेश उपमंत्री सरगेई रियाबकोफ ने चेतावनी दी थी कि नेटो की कार्यवाहियों के जवाब में उनका देश, कम दूरी की मारक क्षमता वाली परमाणु मिसाइलों को तैनात करे। रूस का कहना है कि उचित यह होगा कि नेटो की सेना रूस की सीमा से दूर हो जाए।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षों विशेषकर पिछले कुछ महीनों के दौरान रूस तथा पश्चिम के संबन्ध बहुत तनावपूर्ण बने हुए हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए