नहीं मान रहे हैं ट्रम्प समर्थक, फिर वाशिगटन में हुए एकत्रित, सुरक्षाबल चौकस
(last modified Fri, 07 Jan 2022 09:01:52 GMT )
Jan ०७, २०२२ १४:३१ Asia/Kolkata
  • नहीं मान रहे हैं ट्रम्प समर्थक, फिर वाशिगटन में हुए एकत्रित, सुरक्षाबल चौकस

6 जनवरी को अमरीकी कांग्रेस पर हमला करने वालों के समर्थन में बहुत से लोग वाशिगंटन में एकत्रित हुए हैं।

अमरीका में 6 जनवरी की हिंसा में लिप्त लोगों का समर्थन करने के उद्देश्य से सैकड़ों लोग वाशिग्टन में उस स्थान पर एकत्रित हुए जहां पर उनको बंदी बनाकर रखा गया है।  यह लोग एक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं जिसका शीर्षक है "6 जनवरी वालों के लिए न्याय" 

अमरीका के एक अधिकारी ने बताया है कि कांग्रेस की इमारत पर हमला करने के आरोप में 39 लोगों को जेल में रखा गया है।  प्रदर्शनकारियों की यह भीड़ वहीं पर जमा हुई है।

अमरीका के न्याय मंत्रालय के अनुसार 6 जनवरी की घटना के संबन्ध में कुछ 700 लोगों को गिरफ़्तार किया गया था।  इनमें से 220 लोगों पर क़ानून लागू करने के मार्ग में बाधाएं डालने का आरोप है।

अमरीका के आंतरिक सुरक्षा मंत्री के अनुसार कांग्रेस की इमारत पर हमले की बरसी के अवसर पर वाशिंटन में फैड्रल अधिकारियों के साथ सुरक्षा बल मौजूद हैं।  यह लोग हर प्रकार की संभावित घटना से बचने के लिए तैनात किये गए हैं।

याद रहे ट्रम्प के हज़ारों समर्थक 6 जनवरी 2021 को अमरीकी संसद की इमारत में घुस गए थे।  उन्होंने इमारत में घुसकर उपद्रव किया।  हिंसक कार्यवाही करते हुए उन्होंने कैप्टिल बिल्डिंग के शीशे भी तोड़े।  बाद में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़पें हुई।  इस घटना में कम से कम 6 लोग मारे गए थे।

टैग्स