सेना ने 25 आतंकवादियों को मार गिराया
(last modified Tue, 11 Jan 2022 04:40:07 GMT )
Jan ११, २०२२ १०:१० Asia/Kolkata
  • सेना ने 25 आतंकवादियों को मार गिराया

सोमालिया की सेना ने एलान किया है कि उसने इस देश के दक्षिण में अश्शबाब आतंकवादियों के 25 सदस्यों को मार गिराया है।

समाचार एजेन्सी फार्स की रिपोर्ट के अनुसार सोमालिया की सेना ने एलान किया है कि उसने देश के दक्षिण शिब्ली सफ्ली क्षेत्र में कार्यवाही की जिसमें आतंकवादी गुट अश्शबाब के सदस्यों को भारी क्षति पहुंचाई और 25 आतंकवादियों के मारे जाने के अलावा काफी अधिक को घायल भी कर दिया।

सोमालिया की सेना ने इसी प्रकार देश के दक्षिण और केन्द्र में अश्शबाब के आतंकवादियों के खिलाफ कार्यवाहियों के जारी रहने पर बल दिया है। आतंकवादी गुट अश्शबाब ने हालिया वर्षों में बारमबार आम नागरिकों और सोमालिया के सुरक्षा बलों को लक्ष्य बनाया है।

यह आतंकवादी गुट वर्ष 2007 से सोमालिया की केन्द्र सरकार को गिराने का प्रयास कर रहा है। वर्ष 2011 में अफ्रीक़ी यूनियन और सोमालिया की सेना ने इस आतंकवादी गुट को राजधानी मोगादेशो से बाहर खदेड़ दिया था परंतु आज भी सोमालिया के बहुत से गांवों व क्षेत्रों पर इस आतंकवादी गुट का कब्ज़ा व नियंत्रण है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए